3 Jan 2025
Credit: AI Image
कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. कई लोग नहाने या घर के दूसरे कामों में गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों में गीजर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके लिए वे इलेक्ट्रिक गीजर या फिर गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
क्या आप जानते हैं कि एक सोलर वॉटर हीटर भी मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से और मुफ्त में पानी को गर्म कर सकते हैं.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर, सूरज की रोशनी में काम करता है. इसमें आपको बिजली और गैस आदि का खर्चा नहीं आना है.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर मुख्यतः दो कंपोनेंट पर काम करता है. इसमें एक सोलर कलेक्टर और दूसरा स्टोरेज टैंक होता है.
Credit: AI Image
सोलर कलेक्टर्स में पैनल्स या ट्यूब होती हैं, जो सन लाइट को एबजॉर्ब करती है और उसे हीट में कंवर्ट करते हैं. इसके बाद ये पानी को गर्म करती है.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर के अंदर स्टोरेज टैंक पानी को लंबे समय तक गर्म रखता है. ऐसे में आप किसी भी वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: AI Image
Solar Water Heater की कीमत इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में ज्यादा होती है. सोलर वाटर हीटर को 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर का फायदा उन लोगों को सबसे ज्यादा होगा, जिनके बड़े घर और कई वॉशरूम होते हैं. इसकी मदद से सभी वाथरूम तक गर्म पानी पहुंच जाता है.
Credit: AI Image