04 Sep 2024
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक है. 30 गांवों के लोगों को इनका डर सता रहा है और 10 लोग इनका शिकार भी हो चुके हैं.
अगर आप किसी भी जंगली इलाके के आसपास रहते हैं, तो आपके घर पर भी किसी जंगली जानवर का हमला हो सकता है.
ऐसे में लोग अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. आप कुछ हाईटेक गैजेट्स का इस्तेमाल भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं.
जिस तरह से आप CCTV कैमरे का इस्तेमाल अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं. उसी तरह से आप अलार्म सिस्टम भी यूज कर सकते हैं.
मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के मोशन सेंसर अलार्म सिस्टम मिल जाएंगे. इन्हें आप अलग-अलग प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं.
हालांकि, एक अच्छे सोलर पावर्ड मोशन सेंसर के लिए आपको 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. आपको कई सस्ते ऑप्शन भी मिल जाएंगे.
इस तरह के अलार्म सिस्टम 5 से 8 मीटर की रेंज में काम करते हैं. इनमें 110 डिग्री का एंगल मिल जाता है. आप चाहें तो ज्यादा रेंज वाला भी अलार्म सिस्टम खरीद सकते हैं.
अगर आप सोलर पावर वाले सिस्टम को चुनते हैं, तो आपको बिजली की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. बड़ी ही आसानी से आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं.
इनमें अलग-अलग मोड्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप इनके काम का तय कर सकते हैं. इनमें लाइट भी मिलती है, जिसे आप चाहें तो दिन में ऑफ रख सकते हैं.