20 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

बिना बिजली चार्ज हो जाएगा फोन, ये चार्जर है काफी खास, जानें कीमत

जब आप ट्रैवल कर रहे होते हैं तो फोन चार्ज करने में काफी दिक्कत आती है. लाइट ना होने पर भी फोन चार्जिंग में दिक्कत आती है. 

All Photos Credit: Amazon

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप एक स्पेशल चार्जर की मदद ले सकते हैं. यहां पर हम आपको सोलर चार्जर के बारे में बता रहे हैं. 

जैसा की नाम से ही साफ है बिना लाइट के भी सोलर चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

खास बात है कि ये सोलर चार्जर पोर्टेबल होते हैं और आप आसानी से इसको कहीं ले जा सकते हैं. 

आपको ऐमेजॉन जैसी वेबसाइट्स पर इसके कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इस तरह का एक ऑप्शन हमें Electroprime 6V 4.2 W का मिला. 

इस सोलर पैनल चार्जर से आप मोबाइल फोन को कई बार चार्ज कर सकते हैं. इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है.

दूसरा ऑप्शन ESPtronics सोलर पैनल मोबाइल चार्जर किट का मिला. इसमें सोलर मोबाइल चार्जर के अलावा DC मोटर्स, माइक्रो USB कनेक्टर और दूसरे ऑप्शन्स मिल जाते हैं. 

आप Negaor Dual USB सोलर चार्जर का भी इस्तेमल कर सकते हैं. ये 20W पोर्टेबल सोलर पैनल फोन या टैबलेट को चार्ज कर सकता है. 

इसमें एक ऑप्शन हमें Tometc सोलर पावर बैंक का भी मिला जिसका इस्तेमाल आप फोन चार्ज करने के लिए कर सकते हैं.