बिजली के बिल की नो टेंशन, पूरे दिन फ्री में चलेगा फैन

सिर्फ इतनी है कीमत

27 Sep 2023

Aajtak.in

बिजली के बिल को कम करने के लिए अधिकतर लोग कई तरीके अपनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली के बिल से मुक्ति दिलाएगा.

बिजली के बिल की नो टेंशन 

दरअसल, हम आपको सोलर फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर की बिजली का एक यूनिट भी इस्तेमाल नहीं करेगा और पूरे दिन फर्राटेदार हवा देंगे. 

बिल में 1 यूनिट भी नहीं जुड़ेगा

सोलर पैनल सेटअप के साथ टैबल फैन की यूनिट मिलती है. इसको इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होगी. इसमें अलग-अलग साइज के फैन मिल सकते हैं. 

टैबल फैन मौजूद 

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में सोलर फैन के कई ऑप्शन मौजूद हैं. फ्लिपकार्ट पर d.light Table Solar Fan नजर आया, जिसकी कीमत 2975 रुपये है. 

क्या है कीमत? 

d.light Table Solar Fan को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसमें Lithium based रिचार्जेबल बैटरी है. इसके साथ इमरजेंसी लाइट भी मिलेगी.

रिचार्जेबल बैटरी भी मिलेगी 

सोलर फैन को आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है.  ध्यान दें कि अलग-अलग प्लटफॉर्म पर कीमत भी अलग होगी.  इन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. 

कहां से खरीदें सोलर फैन

इन फैन को घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. साथ ही इन्हें खुले मैदान, खेत या फार्म हाउस आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कहीं भी कर सकते हैं यूज़ 

कुछ सोलर फैन के अंदर इमरजेंसी लाइट का भी फीचर मिलता है, जो कम रोशनी में या अंधेरे में लोगों की मदद करेगा.

इमरजेंसी लाइट का भी ऑप्शन 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई डिस्क्रिप्शन डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. कई प्रोडक्ट में सोलर पैनल आदि नहीं मिलते हैं. 

रखें इस बात का ध्यान