29 May 2024
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग राहत के लिए AC और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बिजली का बिल भी बढ़ गया है.
यानी गर्मी और बिजली का बिल दोनों ही आम आदमी के लिए चुनौती बन रहे हैं. ऐसे में Solar AC पर आप विचार कर सकते हैं, जो एक बेहतर ऑप्शन है.
इसके इस्तेमाल से आपका बिजली बिल भी कम रहेगा और आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी. मार्केट में Solar AC के कम ही विकल्प देखने को मिलते हैं.
Haier भी Solar AC पर काम कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने अभी अपना प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है. Nexus सोलर एनर्जी के पास ऐसे कुछ ऑप्शन मौजूद हैं.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के AC के ऑप्शन को रजिस्टर किया है. इन AC की कीमत 34,546 रुपये से शुरू होती है.
Nexus सोलर एनर्जी पर आपको इन प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी. कंपनी का स्प्लिट AC स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है. यानी आप इसे अपने फोन से भी यूज कर सकते हैं.
कंपनी की मानें तो इसमें AI फीचर दिया गया है. Solar AC यूजर की जरूरत को वक्त के साथ पहचान लेता है और उसी सेटिंग पर AC को ऑटोमेटिक रखता है.
इसमें एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है, जिससे यूजर्स को फ्रेश एयर मिले. इसमें मल्टी लेयर फिल्टर दिया गया है, जो यूजर्स को बेहतर हवा देता है.
कंपनी 1 टन, 2 टन की क्षमता वाले Split Solar AC बेचती है, जिनकी कीमत 35,718 रुपये और 41,812 रुपये है.