मार्केट में आया Solar AC, बिजली बिल की नो-टेंशन

मार्केट में आया Solar AC, बिजली बिल की नो-टेंशन

By: Aajtak.in

बढ़ती गर्मी के साथ जेब पर बोझ भी बढ़ने लगता है. बिजली बिल इन दिनों सामान्य से काफी ज्यादा आता है. इसकी एक बड़ी वजह AC और कूलर का यूज बढ़ना है.

आ रहा ज्यादा बिलजी का बिल

क्या हो अगर आपको एक ऐसा AC यानी एयर कंडीशनर मिल जाए, जिसे यूज करने के लिए बिजली की जरूरत ही ना हो. मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स आ चुके हैं.

मार्केट में आए नए प्रोडक्ट्स

हम बात कर रहे हैं Solar AC की. इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ AC के बारे में हमने सर्च किया.

Solar AC कर सकते हैं ट्राई

Amazon पर Solar AC के कुछ ऑप्शन जरूर दिखते हैं, लेकिन इनमें से कोई भी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. फिर हमने कुछ दूसरी वेबसाइट्स पर सर्च किया.

Amazon पर है ऑप्शन

Solar AC के कई ऑप्शन और वेंडर की डिटेल्स IndiaMart पर मिल जाती है. वैसे तो ये प्लेटफॉर्म बड़े ऑर्डर्स के लिए यूज होता है, लेकिन आप इस पर सोलर एसी सेलर की डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

यहां कर सकते हैं ट्राई

इस प्लेटफॉर्म पर 1 टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत 45 हजार रुपये दी गई है. इस कीमत पर आपको एक स्प्लिट AC मिल जाएगा.

कितनी है कीमत? 

AC के साथ सेलर सोलर पैनल भी दे रहा है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये AC 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. ये 48V DC वोल्टेज पर काम करता है.

क्या है खास? 

हालांकि, Solar AC में आपको कोई बहुत बड़ा या नोन-ब्रांड नहीं मिलेगा. यहां ज्यादातर प्रोडक्ट्स लोकल ब्रांड के हैं, तो इन पर भरोसा आपको अपने रिस्क पर करना होगा.

किन ब्रांड्स के हैं ऑप्शन? 

वेबसाइट से आपको सेलर का फोन नंबर मिल जाएगा, जिससे संपर्क करके आप प्रोडक्ट की डिटेल्स, प्राइस और मेंटेनेंस पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

मिल जाएगी जानकारी