नागपुर में 'नाग' और कानपुर में 'कान', AI ने क्यों बनाई शहरों की ऐसी तस्वीर?

10 Jan 2024 

भारत के शहर जैसे कानपुर और नागपुर को लेकर अक्सर आपने भी चुटकले आदि सुने होंगे. अब AI ने भी कुछ शहरों के नाम के आधार पर फोटो बनाई हैं. यह फोटो इंस्टाग्राम से ली हैं.  इन इमेज को sahixd यूजर्स ने शेयर किया है. 

AI ने बनाई हैं इमेज

उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानुपर की भी फोटो AI ने तैयार की है. इसमें ढेर सारे कान दिखाए गए हैं.

कानपुर 

यह फोटो मध्य प्रदेश प्रदेश में स्थित सागर की है. यह काफी पुराना शहर है. 

सागर

AI द्वारा तैयार की गई यह तस्वीर रानीगंज की है. इसमें महिलाओं को रानी के रूप में दिखाया है. 

रानी गंज 

महाराष्ट्र में एक चंद्रपुर जिला है. इसकी भी तस्वीर AI ने तैयार की है, जिसमें धरती पर चांद दिखाया है. 

चंद्रपुर 

झारखंड में धनबाद नाम का शहर मौजूद है. इस शहर को लेकर भी AI ने तैयार की है, इसमें हर जगह धान को रखा दिया है, जिसमें से चावल निकलता है.

धनबाद 

जम्मू एंड कश्मीर में एक जगह है गुलमर्ग. AI ने इसकी भी एक तस्वीर की है, जिसमें आप हर जगह फूल देख सकते हैं. 

गुलमर्ग 

इस फोटो में हर जगह सड़क पर ईंटे दिखाई है. इन फोटो को AI ने तैयार किया है. ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है. 

ईटानगर 

बिहार का एक जाना-माना शहर मधुबनी है. इस शहर में हर तरफ शहद को दिखाया है, जिसे मधु भी कहा जाता है. 

मधुबनी