सस्ते में सुरक्षित रहेगी फैमिली
बड़े-बड़े फाइव-स्टार होटल और मॉल में लोगों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है. यहां लोगों को आग लगने जैसी घटना से बचाने के लिए कई हाईटेक डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.
आज हम कुछ ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आम लोग अपने घर के अंदर भी लगा सकते हैं. यह डिवाइस Smoke Detector है.
खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए कई लोग अलग-अलग तरह के प्रयास करते हैं. आज हम Smoke Detector के बारे में बताने जा रहे हैं, जो परिवार को आग लगने की घटना से बचाने में मदद करेगा.
Smoke Detector, एक खास डिवाइस है जो आग लगने पर बनने वाले धुएं को डिटेक्ट करता है. इसके बाद बज़र या अलार्म बजाकर घर में मौजूद सभी लोगों को इसकी जानकारी देता है.
Smoke Detector की मदद से घर में रहने वाले लोग वक्त रहते आग को बुझा सकते हैं. इससे वे जान व माल की हानी को रोक सकते हैं.
Smoke Detector को ऑनलाइन से लेकर स्थानीय बाजार तक से खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 694 रुपये है, जो Amazon पर लिस्टेड है.
Smoke Detector को Amazon, Flipkart के अलावा अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं. ध्यान रखें कि अलग-अलग मार्केट में कीमत भी अलग-अलग हो सकती है.
Smoke Detector को घर में आसानी से इंस्टॉल करा जा सकता है. साथ ही इसे बड़े स्पीकर सिस्टम आदि से भी कनेक्ट करा सकते हैं.
Smoke Detector इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते हैं. इसे पावर देने के लिए बैटरी सेल लेकर डायरेक्ट पावर कनेक्शन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें पावर देने के लिए कई ऑप्शन मिल जाएंगे.