स्मार्टफोन बताएगा आपका शुगर लेवल? यूज करना होगा 549 रुपये का ये डिवाइस

03 Feb 2024

रेगुलर शुगर टेस्ट के लिए हॉस्पिटल तो नहीं जा सकते हैं. इसलिए लोग Glucometer का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में अब इसके सस्ते विकल्प भी आ गए हैं.

आसानी से होगा शुगर टेस्ट 

जहां मार्केट में आपको एक हजार की शुरुआती कीमत पर ग्लूकोमीटर मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी बॉडी में शुगर के लेवल को चेक कर सकते हैं. 

ग्लूकोमीटर करते हैं यूज 

हालांकि, इसका एक और तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन से शुगर लेवल चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक स्पेशल डिवाइस का यूज करना होगा. 

फोन से कर सकते हैं चेक 

हम बात कर रहे हैं CURV Glucometer Kit की, जिसे अपने फोन से अटैच करके आप इसे ग्लूकोमीटर की तरह यूज कर सकते हैं. 

खास है ये डिवाइस

ये प्रोडक्ट 549 रुपये में आता है. इसमें आपको Curv Glucometer मिलता है. इसके साथ लैंसिंग पेन, स्ट्रिप्स और Lancets मिलेंगे. 

कितनी है कीमत? 

इसके यूज करने का तरीका बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको Curv Glucometer को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा. ये टाइप सी पोर्ट से कनेक्ट होता है. 

कैसे करना होगा यूज? 

इसके बाद आपको ग्लूकोमीटर के पीछे की ओर स्ट्रिप को लगाना होगा. तीसरे और आखिरी स्टेप में आपको Lancet Pen सेट करना होगा. 

क्या है आगे का तरीका? 

फिर अपनी उंगली में हल्का-सा चुभाकर खून निकालना होगा और फिर खून की एक बूंद को स्ट्रिप पर रखना होगा. इसके बाद आपको रीडिंग लेनी होगी. 

ये है आखिरी स्टेप 

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से अपना ग्लूकोज टेस्ट कर सकते हैं. इसके साथ आपको 25 स्ट्रिप्स और Lancets ही मिलेंगे.

इस बात का रखें ध्यान