एक कोड से खुल जाएंगे फोन के सारे राज, नहीं काम आएगी किसी की चालाकी

18 Jan 2024

कई बार आप अपना फोन दूसरों को यूज करने के लिए देते हैं. कुछ लोग चालाकी दिखाते हुए फोन के रिसेंट ऐप्स को बंद कर देते हैं. 

कुछ लोग दिखाते हैं चालाकी 

रिसेंट ऐप्स टैब में आपको उन सभी ऐप्स की लिस्ट मिल जाती है. जिन्हें हाल में यूज किया गया है. आप किसी भी टैब पर क्लिक करके उस ऐप पर सीधे पहुंच सकते हैं. 

क्या है इसका फायदा? 

हालांकि, अगर कोई दूसरा आपका फोन यूज करता है, तो संभव है कि वो इन रिसेंटली ओपन ऐप्स के टैब को बंद कर दे. इसका मकसद साफ है कि आपको इस बारे में पता ना चले कि फोन पर क्या यूज किया गया है. 

अगर कोई इन्हें रिमूव कर दें? 

बहुत ही आसान तरीके से आप इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के डायलर को ओपन करना होगा.

आसानी से कर सकते हैं पता

यहां आपको एक कोड एंटर करना होगा, जिसके बाद आपका काम हो जाएगा. इसके लिए आपको *#*#4636#*#* कोड लिखना होगा. 

एंटर करना होगा कोड 

इस कोड को लिखते ही आपकी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन- फोन इंफॉर्मेशन, यूजेज स्टैटिक्स और Wi-Fi इंफॉर्मेशन आ जाएंगे.

तीन ऑप्शन मिलेंगे 

इसमें से आपको दूसरा ऑप्शन यूजेज स्टैटिक्स क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर तमाम ऐप्स की डिटेल्स आ जाएंगी. 

मिलेगी सभी ऐप्स की लिस्ट 

इस लिस्ट को आप यूजेज टाइम, लास्ट टाइम यूज्ड और नाम से फिल्टर कर सकते हैं. लास्ट टाइम यूज्ड सलेक्ट करने पर आपको रिसेंटली ओपन किए सभी ऐप्स की लिस्ट मिल जाएगी. 

फिल्टर कर सकते हैं डेटा 

इससे आपको पता चल जाएगा कि किस ऐप को हाल में ओपन किया गया है. इसके अलावा आप ये भी चेक कर सकते हैं कि किस ऐप को कितने देर तक यूज किया गया है.

कितनी देर किया गया है यूज?