09 Mar 2024
आपको एक नया स्मार्टफोन कब खरीदना चाहिए? क्या हर 6 महीने पर लॉन्च होने वाले फोन को खरीदना चाहिए या फिर हर साल लॉन्च होते फोन को अपग्रेड करना चाहिए.
इन सभी सवालों का जवाब बहुत आसान है. ये जवाब कोई और नहीं बल्कि आपका फोन खुद आपको देगा. इसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन पर थोड़ा ध्यान देना होगा.
अगर आपका फोन काफी स्लो हो चुका है. आपको किसी फीचर को एक्सेस करने के लिए इंतजार करना पड़ता है, तो ये एक साइन है कि आपको डिवाइस अपग्रेड करना चाहिए.
इसके अलावा फोन की बैटरी भी एक बड़ा साइन होती है. अगर आपके हैंडसेट की बैटरी लाइफ कम हो चुकी है, तो ये नए फोन के लिए एक साइन है.
वैसे अगर आपका फोन ज्यादा पुराना नहीं है, तो ये दिक्कत किसी दूसरी वजह से हो सकती है. ऐसे में आप चाहें तो फोन की बैटरी को अपडेट कर सकते हैं.
फोन स्लो होने के साथ ही अगर आपके फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहा है, तो ये भी नए फोन पर स्विच करने का एक साइन है.
अपडेट भी दो तरह के होते हैं. एक होता है OS अपडेट और दूसरा होता है सिक्योरिटी अपडेट. कंपनियां OS अपडेट कम वक्त के लिए देती है. खासकर बजट फोन्स में तो ये मिलता ही नहीं है.
वहीं सिक्योरिटी अपडेट फोन के बजट पर निर्भर करता है. कम से कम कंपनियां दो साल तक का सिक्योरिटी अपडेट यूजर्स को ऑफर करती है.
अगर आपके फोन पर ये अपडेट्स नहीं मिल रहे हैं, तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में बेहतर होगा आप अपने लिए एक नया फोन खरीद लें.