26 Oct 2024
क्या आपको भी लगता है कि कोई आपके फोन की जासूसी कर रहा है. आप बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.
इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होगी, डिवाइस गर्म होगा और कुछ लाइट्स दिखेंगी.
लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन्स में ये फीचर्स मिलते हैं. जैसे ही आप माइक, कैमरा या रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं, आपको कुछ लाइट्स दिखती हैं.
आपको नोटिफिकेशन सेक्शन में ग्रीन लाइट नजर आती है. इसी तरह से अगर किसी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन की है, तो ब्रैकेट में एक कैमरा दिखेगा.
अगर आपने इस फीचर को ऑन नहीं किया है और आपके फोन पर ये साइन दिख रहा है, तो साफ है कि आपका फोन में स्पाईवेयर है.
हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने फेस अनलॉक का फीचर ऑन किया है, तो डिवाइस अनलॉक होने पर आपको ये ग्रीन लाइट दिखेगी.
ये लाइट इसलिए दिखती है क्योंकि आपका फोन कैमरे का इस्तेमाल करता है. अगर किसी ऐप को आपने इसकी परमिशन दी है, तो भी ये लाइट दिखेगी.
अगर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग, कैमरा या माइक का साइन दिखता है, तो आप सेटिंग> ऐप्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स को इसका एक्सेस आपने दिया है.
अगर कोई अनजान ऐप दिखता है, तो आप उसे रिमूव कर सकते हैं. आप फोन को फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हैं.
अगर इन ऑप्शन्स को यूज करने के बाद भी आपको ये लाइट दिखती है, तो आपको सर्विस सेंटर जाना होगा. जहां आपका फोन ठीक हो पाएगा.