गर्मी में फोन हो रहा Overheat? कैसे रख सकते हैं इसे कूल

10 Apr 2025

गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस गर्मी में सिर्फ इंसान और जानवर ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन्स भी परेशान हो रहे हैं.

गर्मी से परेशान हैं फोन्स? 

कई लोगों की शिकायत है कि उनका फोन ओवरहीट हो रहा है. फोन के ओवरहीट होने का मतलब है परफॉर्मेंस पर असर पड़ना. 

ओवरहीट हो रहा फोन 

शायद किसी मौके पर स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं. ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन को गर्मी में कैसे कूल रख सकते हैं. 

खराब हो सकता है डिवाइस 

सबसे पहले आपको डायरेक्ट सनलाइट से बचना चाहिए. फोन को कार के डैशबोर्ड पर रखकर भूल जाने की गलती ना करें. इससे हैंडसेट खराब हो सकता है. 

फोन को धूप से बचाएं 

स्क्रीन ब्राइटनेस को भी कम रखकर आप फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं. साथ ही ब्लूटूथ, Wi-Fi और दूसरे फीचर्स को काम ना होने पर बंद रखें.

स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें 

अगर आपका फोन ओवरहीट हो रहा है, तो आप उसे कुछ देर के लिए एयरप्लेन मोड पर छोड़ दें. इससे फोन तेजी से कूल हो पाएगा. 

एयरप्लेन मोड पर रखें फोन 

चार्जिंग के वक्त फोन का केस रिमूव कर दें. इससे फोन गर्म नहीं होगा और आपको ओवरहीटिंग की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कवर रिमूव कर दें 

इसके अलावा आप फोन के साथ कूलिंग फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में गेमिंग और चार्जिंग के वक्त फोन कूल रहेगा. 

कूलिंग फैन कर सकते हैं यूज 

स्मार्टफोन को ऐसी जगह पर चार्ज ना करें, जो बहुत ज्यादा गर्म हो. फोन को ऐसी जगह पर चार्ज करें, जहां गर्मी कम हो.

गर्म जगहों पर ना करें चार्ज