12 January 2023 By: Aajtak

फोन में दिख रहा ये साइन? समझें कोई रिकॉर्ड कर रहा आपकी स्क्रीन

कोई चुरा तो नहीं रहा आपका डेटा

हैकर्स लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. एक तरीका स्क्रीन रिकॉर्डिंग है, जो हैकर्स स्पाइवेयर की मदद से फोन में ऑन कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

स्पाइवयेर आपकी स्क्रीन चुपके से रिकॉर्ड करके डेटा हैकर्स को भेजता है. स्पाइवेयर किसी फोन में कैसे प्लांट किए जाते हैं, इस पर हम कई बार चर्चा कर चुके हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

स्मार्टफोन्स में भी कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको किसी भी सेंसिटिव फीचर के एक्टिव होने पर जानकारी देते हैं.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

जैसे जब आप कैमरा ऑन करते हैं, तो एक ग्रीन लाइट कैमरे के लोगो के साथ जलती है. माइक के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसकी तरह के जब कोई स्पाइवेयर चुपके से आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करता है, तो आपको नोटिफिकेशन बार में एक ब्रैकेट में एक कैमरा नजर आएगा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

ये आइकन ब्लिंक होता रहता है, जिससे आपका ध्यान खींच सके. इस एक सिग्नल से आप समझ सकते हैं कोई आपके फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसे बंद करने के लिए आपको सभी संदिग्ध ऐप्स से कैमरा और रिकॉर्डिंग की परमिशन रिमूव करनी होगी. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

कुछ मामलों में यूजर को अपना स्मार्टफोन फैक्ट्री रिस्टोर करना होता है. अगर आपके फोन में कोई स्पाइवेयर होगा, तो उसके कई दूसरे लक्षण भी नजर आएंगे.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

बैटरी का तेजी से खत्म होना, अननोन ऐप्स का इंस्टॉल होना, डेटा खत्म होना और दूसरे कई साइन बताते हैं कि आपके फोन में स्पाइवेयर हैं.

Pic Credit: Getty Images