By: Aajtak.in
दुनियाभर में लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स से रू-ब-रू हो रहे हैं. कल तक लोगों के लिए ये टॉपिक अनजान था और अब लोग इसका तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं.
कुछ लोग इसे लेकर उत्साहित हैं, तो कुछ परेशान भी हैं. किसी भी चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं और ऐसा ही कुछ AI बॉट्स के साथ भी है.
पिछले साल नवंबर में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से AI चैटबॉट्स पर चर्चा काफी तेज हो गई है. इस AI बॉट के आने के बाद दूसरे बॉट्स भी सामने आए हैं.
ऐसे में कुछ बॉट्स साइबर सिक्योरिटी के लिए खतरा बन सकते हैं. हाल में हुई एक स्टडी की मानें तो AI सामान्यतः यूज होने वाले पासवर्ड्स को एक मिनट से भी कम वक्त में क्रैक कर सकता है.
Home Security Heroes की एक स्टडी के मुताबिक, 50 परसेंट से ज्यादा कॉमन यूज्ड पासवर्ड को AI एक मिनट से कम में क्रैक कर सकता है.
इस स्टडी में एक पासवर्ड क्रैकर टूल इस्तेमाल किया गया था, जिसका नाम PassGAN है. इस पर 15,680,000 पासवर्ड की एक लिस्ट टेस्ट की गई थी.
रिपोर्ट की मानें तो लिस्ट में शामिल 51 परसेंट पासवर्ड कॉमन यूज्ड हैं और उन्हें 1 मिनट से कम में क्रैक किया जा सकता है. वहीं 65 परसेंट को एक घंटे में क्रैक किया जा सकता है.
स्टडी की मुताबिक लिस्ट में शामिल 81 परसेंट पासवर्ड्स को एक महीने के अंदर क्रैक किया जा सकता है. AI आपसे पासवर्ड को एक मिनट से कम में एक्सेस कर सकता है.
हालांकि, ऐसा तब ही होगा जब आपने बहुत वीक या कॉमन पासवर्ड यूज किया होगा. खुद को सेफ रखने के लिए आपको एक मिक्स्ड पासवर्ड यूज करना चाहिए, जिसमें नंबर, कैरेटक्टर और अल्फाबेट तीनों हों.