फोन में दिखती है ये लाइट, तो समझ लें कि फोन हो गया हैक

16 Oct 2023

Aajtak.in

Phone Hack : स्मार्टफोन पर जरूरी डेटा और बैंकिंग संबंधित डिटेल्स आती है, ऐसे में बहुत से लोग मोबाइल हैकिंग को गंभीरता से लेते हैं. इसके लिए यूजर्स फोन में हैकिंग को चेक करने के लिए ढेरों तरीकों को फॉलो करते हैं. 

फोन में दिखती है ये लाइट

आज हम एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके यूजर्स बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका मोबाइल हैक हुआ या फिर नहीं. 

हैकिंग का पता करना आसान 

दरअसल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन में टॉप साइड पर कुछ बेहद ही छोटी नोटिफिकेशन लाइट्स स्क्रीन पर नजर आती हैं. इनकी मदद से यूजर्स आसानी से देख सकते हैं कि फोन का कौन सा हार्डवेयर काम कर रहा है.

टॉप में नज़र आएगी लाइट्स 

इन्हें नजर अंदाज़ करना कई लोगों को भारी साबित हो सकता है. दरअसल,  ये नोटिफिकेशन लाइट्स आपकी प्राइवेसी से जुड़े हुए हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ज्यादातर सिर्फ ग्रीन लाइट ही नजर आती है.

ना करें नजर अंदाज  

 ये लाइट्स कैमरा या माइक के ऑन होने पर नजर आती है. बताते चलें कि कुछ फोन्स में लाइट दिखती है, तो कुछ फोन्स में इन लाइट्स के साथ आइकन भी नजर आते हैं. 

कब नजर आती है ये लाइट्स 

गूगल द्वारा इन फीचर्स को यूजर्स की सहूलियत के लिए तैयार किया गया है. जब यूजर्स ऑन करेंगे तो उन्हें ऊपर की तरफ कैमरा आइकन नजर आएगा, या फिर माइक यूज़ करेंगे तो माइक का आइकन नजर आएगा.

क्या है इतना मतलब ? 

यह किसी भी हार्डवेयर के यूज़ करने का संकेत देता है. इससे आप पता कर सकते हैं कि कब किस हार्डवेयर का यूज़ किया जा रहा है. साथ ही कौन सा ऐप्स किन हार्डवेयर का एक्सेस कर रहा है. 

क्या मिलते हैं संकेत? 

इन आइकन्स की मदद से यूजर्स आसानी से पता लगा सकता है कि उसका मोबाइल हैक तो नहीं हुआ है. अगर हुआ है तो वह उससे बचाव के उपाय खोज सकते हैं. 

हैकिंग का चलेगा पता? 

दरअसल, कई बार हैकर्स यूजर्स की परमिशन के बिना मोबाइल में सेंधमारी कर लेते हैं. ऐसे में अगर आपकी परमिशन के बिना ये सेंसर एक्टिव हैं, तो आप समझ जाएं कि हैकर्स ने फोन में घुसपैठ की है.

हैकर्स से बचाव में मदद