फोन में दिख रहा ये साइन? मतलब कोई चुपके से कर रहा स्क्रीन रिकॉर्ड

फोन में दिख रहा ये साइन? मतलब कोई चुपके से कर रहा स्क्रीन रिकॉर्ड

By: Aajtak.in

क्या आपको लगता है कि कोई आपके फोन की डिटेल्स चुरा रहा है? किसी के फोन में सेंधमारी के कई तरीके होते हैं, जिनमें से एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग है.

कोई रख रहा है नजर? 

इस फीचर की मदद से हैकर्स आपके फोन की प्राइवेट डिटेल्स तक एक्सेस कर सकते हैं. ऐसी हैकिंग को अंजाम देने के लिए उन्हें सिर्फ एक मैलवेयर आपके फोन में इंस्टॉल करना होगा.

एक मैलवेयर कर देगा काम

किसी मैलवेयर को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स फिशिंग लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स के फोन में मैलवेयर खुद इंस्टॉल हो जाता है.

कैसे आएगा मैलवेयर? 

इसके बाद ये मैलवेयर यूजर्स के फोन्स से डेटा को हैकर्स तक पहुंचाता है. इस तरह की हैकिंग में कई बार स्क्रीन रिकॉर्डिंग का सहारा लिया जाता है.

करता है स्क्रीन रिकॉर्डिगं

इससे हैकर्स को तमाम क्रेडेंशियल्स और दूसरी डिटेल्स मिल जाती हैं. बात करते हैं आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का पता कैसे चलेगा. इसके लिए आपको सिर्फ ध्यान देने की जरूरत है.

हैकर्स के पास होगी जानकारी

पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन्स में तमाम सिक्योरिटी फीचर्स जुड़ गए हैं. ऐसे ही फीचर्स कैमरा और दूसरे सेंसर को लेकर हैं, जिनके एक्टिव होने पर लाइट्स ऑन हो जाती हैं.

कैसे चलेगा पता? 

अगर आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होगी, तो आपकी स्क्रीन के ऊपर ब्रैकेट में कैमरे का साइन नजर आएगा. ये आइकन ब्लिंक होता है.

दिखेगा ये साइन

अगर आपने खुद स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन नहीं की है और ये साइन दिख रहा है, तो समझ लें कि आपके स्मार्टफोन में कोई चुपके से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रहा है.

चुपके से हो रही स्क्रीन रिकॉर्ड

अगर आपको पता चल जाए कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग किस ऐप से हो रही है, तो उसे डिलीट कर दें और परमिशन रिमूव कर दें. ऐसा नहीं होता है तो आपको फोन फैक्ट्री रिस्टोर करना होगा.

अब क्या करें?