फोन में दिख रहे ये साइन? हैक हो गया है मोबाइल
स्मार्टफोन के हैक होने पर आपको इसमें कुछ साइन नजर आएंगे.
अगर आपके फोन में ये साइन्स दिख रहे हैं, तो समझ लें कि आपका मोबाइल हैक हो गया है.
फोन हैक होने पर इसकी बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से खत्म होती है.
हैंडसेट की स्पीड कम हो जाती है. यानी ये स्लो काम करता है और काफी ज्यादा गर्म होता है.
स्मार्टफोन में चलते-चलते कई ऐप्स बंद हो जाते हैं.
अक्सर फोन खुद से ऑफ और ऑन यानी रिस्टार्ट होता है.
फोन में जरूरत से ज्यादा डेटा खत्म होता है. आपका SMS, डेटा बिल सामान्य से अधिक आता है.
क्या आपके स्मार्टफोन में यूज नहीं करने पर भी कैमरा या माइक की नोटिफिकेशन लाइट्स ऑन रहती हैं?
ऐसा होना भी हैकिंग की ओर इशारा करता है. ये सभी साइन फोन के हैक होने का संकेत देते हैं.