07 Sep 2024
क्या आपका फोन अकसर गर्म हो जाता है. कहीं इसकी वजह फोन में स्पाईवेयर का होना या फिर आपके फोन का हैक होना तो नहीं है.
दरअसल, जब आपके फोन में कोई स्पाईवेयर होता है, तो वो अपकी जानकारी के बिना चुपके से काम करता है. इसकी वजह से स्मार्टफोन गर्म होता है.
अगर आपके फोन में स्पाईवेयर मौजूद है, तो सिर्फ फोन गर्म नहीं होगा. बल्कि कई दूसरी साइन भी नजर आएगा. फोन कई वजह से गर्म होता है.
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर ये थोड़े गर्म होते हैं, लेकिन अगर आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं और चार्ज पर नहीं है, तो भी गर्म हो रहा है, तो ये चिंता का विषय है.
ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर फोन बिना इस्तेमाल के गर्म हो रहा है तो स्पाईवेयर आपकी जानकारी के बिना उसे यूज कर रहे हैं.
इसके अलावा आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होगी और डेटा भी खर्च हो रहा होगा. इस डेटा का इस्तेमाल करके स्पाईवेयर आपकी जानकारी हैकर्स को ट्रांसफर करता है.
इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में माइक और कैमरे की लाइट्स भी ऑन दिख सकती हैं. जिसकी मदद से स्पाईवेयर आपकी बातें और स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा होगा.
अगर आपके फोन में स्पाईवेयर है, तो आपको इसे रिमूव करना होगा. आप अपने फोन में अनजान ऐप्स को तलाशकर उन्हें डिलीट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने फोन को पूरी तरह के फैक्ट्री रिस्टोर कर सकते हैं. इससे ज्यादातर मामलों में स्पाईवेयर रिमूव हो जाता है.