वर्ना कबाड़ हो जाएगा मोबाइल
भारत के कई शहरों और जिलों में काफी तेजी बारिश हो रही है. अगर इस दौरान स्मार्टफोन पानी में गिर जाता है या फिर भीग जाता है? तो सावधानी बरतने की जरूरत है.
आज कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गीले हो चुके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का काम करेगा. जानते हैं इनके बारे में.
स्मार्टफोन को सुखाने के लिए कई लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. इससे निकलने वाली हवा काफी गर्म होती है, जो फोन के हार्डवेयर को डैमेज कर सकती है.
स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद या गीला होने के बाद ओवन या कार के बोनेट के आसपास न रखें. ऐसा करने से वह पूरी तरह खराब हो सकता है.
स्मार्टफोन पानी में गिरने या फिर गीला होने के बाद उसे चार्ज न करें. ऐसा करने से उसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
गीला होने पर फोन के पोर्ट में पिन न डालें. ऐसा करने से पानी मोबाइल के मदरबोर्ड तक पहुंच सकता है और उसे खराब कर सकता है.
स्मार्टफोन अगर गीला हो जाता है तो उसे बचाने के लिए तुरंत स्विच ऑफ कर लें. या अगर वह बंद हो गया है तो उसे ऑन करने की कोशिश न करें.
फोन गीला होने के बाद और स्विच ऑफ करने के बाद फोन को किसी कपड़े आदि से पोंछ लें. बॉडी सूखने के बाद उसे कुछ देर तक छोड़ दें.
स्मार्टफोन के गीला होने के बाद यूजर्स को तुरंत सिम और SD Card आदि को निकाल देना चाहिए.
गीले फोन को सुखाने के बाद उसे तेजी से हिलाएं, ताकि उसका सारा पानी निकल जाए.