क्या आप भी यूज करते हैं स्मार्टफोन पर कवर? हो सकता है बड़ा नुकसान
क्या आप अपने स्मार्टफोन के साथ कवर यूज करते हैं? बहुत से लोगों की तरह ही आपको भी ये सामान्य लगता होगा.
ऐसा करना आपके फोन के लिए भारी पड़ सकता है. क्योंकि कवर की वजह से हैंडसेट में कई दिक्कते आ सकती हैं.
ये तो सच है कि फोन का कवर उसे प्रोटेक्शन की एक लेयर प्रोवाइड करता है, लेकिन क्या आपको सच में एक कवर यूज करना चाहिए.
दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर होते हैं और कवर की वजह से कई बार ये सेंसर ब्लॉक हो जाते हैं.
इसकी वजह से स्मार्टफोन में नेटवर्क क्वालिटी खराब होती है. वहीं चार्जिंग के वक्त ये सामान्य से ज्यादा गर्म होते हैं.
इनमें लगा वैपर चेंबर उस तरह से काम नहीं कर पाता, जैसा उसे करना चाहिए.
कई बार स्मार्टफोन में पानी जाने की वजह भी ये कवर ही बन जाते हैं. क्योंकि इनकी वजह से फोन के आसपास पानी फंसा रह जाता है.
ऐसे में अगर आप फोन को कवर के बिना यूज करेंगे, तो संभवतः ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे.