16 Sep 2024
Credit: AI Image
स्मार्टफोन मौजूदा समय में हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा है, लेकिन एक स्टडी के मुताबिक मोबाइल कॉल्स से हार्ड डिजीज बढ़ सकता है..
Credit: AI Image
एक लेटेस्ट रिसर्च में दावा किया है कि एक दिन में आधे घंटे फोन चलाना भी खतरनाक है. Canadian Journal of Cardiology में पब्लिश एक रिसर्च में इसका खुलासा किया है.
Credit: AI Image
रिसर्च में 4 लाख से अधिक लोगों को शामिल किया है और उन पर चेक किया. यहां उन्होंने जानने की कोशिश कि मोबाइल और कार्डियोवैस्कुलर के जोखिम में क्या कनेक्शन है?
Credit:GettyImages
यहां रिसर्च में पाया कि स्मार्टफोन कम इस्तेमाल करने वाले लोगों में कार्डियोवैस्कुलर का खतरा कम होता है, जबकि ज्यादा इस्तेमाल करने वालों में ज्यादा खतरा होता है. यह 21 परसेंट तक हो सकता है.
Credit:GettyImages
रिसर्च में बताया कि एक दिन में 5 मिनट से 29 मिनट तक फोन चलाने वालों को कार्डियोवैस्कुलर का खतरा 3 पर्सेंट का रहता है.
Credit:GettyImages
एक दिन में 30 मिनट से 59 मिनट तक, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कार्डियोवैस्कुलर का खतरा 7% परसेंट तक रहता है.
Credit:GettyImages
रिसर्च के मुताबिक, 1-3 घंटे तक मोबाइल चलाने वालों के बीच में कार्डियोवैस्कुलर का जोखिम 13 परसेंट का रहता है.
Credit: AI Image
4-6 घंटे तक मोबाइल चलाने यूजर्स को कार्डियोवैस्कुलर का खतरा 15 पर्सेंट तक रहता है. वहीं 6 घंटे से ज्यादा फोन चलाने वालों को यह खतरा 21 परसेंट तक रहता है.
Credit: AI Image
रिसर्चर ने बताया कि इसमें तीन अन्य फैक्टर भी अहम भूमिका अदा करते हैं. इसमें मानसिक तनाव, स्लीप क्वालिटी और न्यूरोटिज्म का नाम भी शामिल है.
Credit: AI Image