चार्जिंग पर लगा स्मार्टफोन हुआ ब्लास्ट,

टूट गईं खिड़कियां, तीन लोग हुए घायल

28 Sep  2023

Aajtak.in

चार्जिंग के वक्त फोन में आग लगने या ब्लास्ट होने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कभी लोकल बैटरी की वजह से तो कभी फास्ट चार्जिंग के चक्कर में ऐसे हादसे होते रहते हैं. 

कई मामले आ चुके हैं सामने

हालिया मामला महाराष्ट्र के नासिक का है, जहां मोबाइल ब्लास्ट का बड़ा मामला देखने को मिला है. बल्कि इसे मोबाइल में होने वाला सबसे बड़ा ब्लास्ट भी कहा जा सकता है. 

काफी बड़ा था ब्लास्ट 

इस ब्लास्ट में तीन लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह से पास की खिड़कियां तक टूट गई. मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. 

तीन लोग हुए घायल

वैसे तो स्मार्टफोन के ब्रांड और मॉडल के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन इस विस्फोट के इतने भयंकर होने की वजह काफी हद तक साफ हो गई है. 

क्यों हुआ इतना भयंकर ब्लास्ट?

दरअसल, जहां फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था, वहीं पर डियोड्रेंट भी पड़ा हुआ था. डियोड्रेंट हाइली फ्लेमेबल होते हैं. यानी इनमें जल्द आग लग सकती है. 

पास रखा था डियोड्रेंट 

आग के संपर्क में आते ही इनमें ब्लास्ट हो सकता है. ऐसा लगता है कि इस केस में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. जहां खिड़की के कांच टूट गए हैं. इसकी वजह से आसपास की दूसरी खिड़कियां भी प्रभावित हुई हैं. 

कई खिड़कियां टूट गईं 

फोन में ब्लास्ट की वजह सामने नहीं आई है. सिर्फ फोन और डियोड्रेंट की वजह से हुआ ये ब्लास्ट काफी बड़ा लग रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

पुलिस कर रही जांच 

स्मार्टफोन्स में आग लगने की बड़ी वजह बैटरी का गड़बड़ होना होता है. स्मार्टफोन्स की बैटरी पुरानी होने के साथ-साथ फूलने लगती हैं. ऐसे में इन्हें चार्ज करना खतरनाक हो सकता है. 

क्यों होते हैं ऐसे ब्लास्ट? 

कई मामलों में देखा गया है कि खराब बैटरी की वजह से ही आग लगती है. किसी स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की ये सबसे कॉमन वजह है. हालांकि, इस मामले में क्या हुआ है इसकी अभी जांच चल रही है. 

इस मामले में नहीं है कन्फर्म