फ्रिज से भी महंगी है बॉटल

जानें क्यों है इतनी ज्यादा कीमत

11 Aug 2023

Aajtak.in

Smart Water Bottle का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन्हें खासतौर से इंसानी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज किया है. इन बोलत से यूजर्स को पता चलता है पूरे दिन में उसने कितना पानी पिया. 

बोलती हैं स्मार्ट बॉटल !

Smart Water Bottle यूजर्स को याद दिलाती हैं कि उन्हें पानी पीना चाहिए. इसको Hydration System नाम दिया गया है. यह सिस्टम लाइट या स्पीकर के माध्यम से रिमाइंड दे सकता है. 

पानी पीने का रिमाइंडर 

बाजार में कुछ स्मार्ट बॉटल मौजूद हैं जिनमें एक HydrateSpark भी है. इसे Apple अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचता है. ये स्मार्ट बॉटल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं और मोबाइल ऐप से कनेक्ट की जा सकती हैं.

बाजार में मौजूद कई ऑप्शन 

Apple ने बीते साल Hidrate Spark Watter Bottle लिस्ट किया था. अब ये Amazon पर भी मौजूद है. 

Apple बेचता है Hidrate Spark

HidrateSpark नाम की वॉटर बॉटल मोबाइल ऐप से स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है. ये ऐप idrateSpark App नाम से मौजूद है. यह ऐप  iOS और Android के लिए उपलब्ध है. 

ऐप के साथ करती है काम 

Hidrate Spark PRO की कीमत Amazon पर  12,222 रुपये है. इसका एक और वेरिएंट Hidrate Spark नाम से आता है, जिसकी कीमत करीब 7000 रुपये है. जबकि एक किफायती फ्रिज को 8 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. 

क्या है कीमत 

Milton की भी स्मार्ट बॉटल मौजूद है, जो Hydration System अलर्ट के साथ आती है. इसमें  Smart Lid मौजूद है, जो यूजर्स को पानी पीने की रिमाइंडर देती है. यह ब्लूटूथ इनेबल टेक्नोलॉजी के साथ आती है. 

Milton की भी स्मार्ट बॉटल 

Milton की ये वॉटर बॉटल भी मोबाइल ऐप कनेक्शन के साथ आती है. ये ऐप यूजर्स के उम्र, बॉडी वेट और डेली पानी पीने को एनालाइज करती है. 

Milton में भी ऐप कंट्रोल 

ऑनलाइन मार्केट में Hydration System  अलर्ट सिस्टम के साथ आने वाली कई स्मार्ट वॉटर बॉटल मौजूद हैं. इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इसके लिए डिस्क्रिप्शन जरूर पढ़ लें. 

कई और ऑप्शन भी