Smart TVs या Mini Projector? खरीदते समय ना करें ये गलती 

11 Aug 2025

Photo: AI Generated

Smart TV या Mini Projector, इन दोनों ऑप्शन के बीच कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. दरअसल, दोनों की मदद से लाइव क्रिकेट मैच, मूवी और OTT कंटेंट देख सकते हैं. 

TV या मिनी प्रोजेक्टर 

Photo: AI Generated

Mini Projector को आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं. इसके बाद दीवार या सफेद पर्दे का इस्तेमाल करके घर में स्क्रीन को बनाया जा सकता है.

दोनों के अलग-अलग फायदे 

Photo: AI Generated

अगर आप रोजाना कई घंटे तक टीवी देखते हैं तो फिर स्मार्ट टीवी आपके लिए ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है. टीवी को दिन की रोशनी में ब्राइटनेस के साथ देखा जा सकता है.

स्मार्ट टीवी क्यों चुनें?

Photo: AI Generated

Mini Projector तब खरीदना चाहिए जब आप अपने घर में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस चाहते हैं. अगर आप घर में अंधेरा कर सकते हैं, तब मिनी प्रोजेक्टर खरीदना चाहिए.  

Mini Projector कब चुनें?

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी के अंदर आपको 32Inch से लेकर 100 Inch से भी बड़ी स्क्रीन के ऑप्शन मिल जाएंगे. मिनी प्रोजेक्टर एडजस्टेबल होता है, जिसमें आप मर्जी के मुताबिक स्क्रीन साइज बना सकते हैं. 

डिस्प्ले साइज

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी के अंदर 4K या फुल HD क्वालिटी मिलती है. इसमें शार्प और ब्राइट डिस्प्ले मिलता है. मिनी प्रोजेक्टर में पिक्चर क्वालिटी रूम लाइटिंग पर निर्भर है. 

पिक्चर क्वालिटी 

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी को एक जगह से दूसरी जगह पर लेना मुश्किल है. मिनी प्रोजेक्टर पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं. 

पोर्टेबिलिटी 

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी के अंदर कई ऐप्स का एक्सेस मिल जाता है. जबकि मिनी प्रोजेक्टर में चुनिंदा ऐप्स होते हैं. हालांकि अब कुछ मिनी प्रोजेक्टर Android OS के साथ आते हैं. 

स्मार्ट फीचर 

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी या मिनी प्रोजेक्टर को खरीदने से पहले हमेशा उसकी कनेक्टिविटी का ध्यान रखें. कई बार लिमिटेड कनेक्टिविटी की वजह से प्रोब्लम हो सकती है. 

कनेक्टिविटी का रखें ध्यान 

Photo: AI Generated