13 Aug 2025
Photo: AI Generated
Smart TV के अंदर आपको 25 Inch से 120Inch के साइज का स्क्रीन मिल जाएगा. कई लोग अपने घर में बड़ा टीवी खरीद भी लेते हैं.
Photo: AI Generated
आप अगर अपने घर में ज्यादा बड़ा टीवी लगा लेते हैं, तो उस बड़े साइज के स्मार्ट टीवी की वजह से आपकी या आपके बच्चों की आंखें प्रभावित हो सकती है.
Photo: AI Generated
दरअसल, स्मार्ट टीवी या नॉर्मल टीवी से एक निर्धारित व्यूइंग डिस्टेंस होना जरूरी है. ज्यादा पास से टीवी देखने पर आंखें खराब हो सकती हैं.
Photo: AI Generated
अपनी और अपने बच्चों की आंखों को बचाने के लिए जरूरी है कि आप अपने रूम या फिर लिविंग रूम के साइज के मुताबिक परफेक्ट साइज का टीवी खरीदें.
Photo: AI Generated
घर के लिविंग रूम या कमरे में जहां से बैठकर आप टीवी देखते हैं, वहां से स्मार्ट टीवी के बीच की डिस्टेंस निकालें. इस दूरी को Viewing Distance कहते हैं. उसके बाद टीवी साइज को चुनें.
Photo: AI Generated
Viewing Distance 4-6 फीट होने पर 32–43 inch साइज का स्मार्ट टीवी खरीदें. 6–8 फीट की दूरी होने पर 43–55 inch का स्मार्ट टीवी खरीदें.
Photo: AI Generated
व्यूइंग डिस्टेंस 8–10 फीट होने पर 55–65 inch का स्मार्ट टीवी खरीदें. 10–12 फीट के रूम में 65–75 Inch का टीवी खरीदें.
Photo: AI Generated
सेफ्टी के जरूरी है कि आप स्मार्ट टीवी को 6-8 फीट की दूरी से देखें. इससे आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा और आंखें भी सुरक्षित रहेंगी.
Photo: AI Generated
स्मार्ट टीवी को ज्यादा करीब से देखते हैं तो इससे आपकी आंखों को फोकस खराब हो सकती है. ऐसे मं वह छोटी-छोटी चीजों पर जल्दी से फोकस नहीं कर पाएंगी.
Photo: AI Generated
स्मार्ट टीवी को ज्यादा करीब से देखने की वजह से ना सिर्फ आंखों पर असर पड़ता है, बल्कि इससे सिर दर्द और कई तरह की परेशानी खड़ी होती हैं.
Photo: AI Generated