स्मार्ट होम जैसे फीचर के साथ मिलेगी सेफ्टी भी
घर सजाने के लिए लोग अलग-अलग तरह से कोशिश करते हैं. इसके लिए कई लोग नया पेंट और काफी महंगा डेकोरेशन का सामान यूज़ करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी स्विच बोर्ड पर फोकस किया है.
दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे एडवांस स्विच बोर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स को घर में स्मार्ट होम जैसा फील आएगा और यह देखने में भी आकर्षक लगेंगे.
दरअसल, ये स्मार्ट टच स्विच सिर्फ लुक्स तक सीमित नहीं है, बल्कि इनमें यूजर्स को बेहतर सेफ्टी भी मिलेगी. दरअसल, पुराने स्विच पर गीले हाथ लगाने पर करंट लग सकता है, जबकि स्मार्ट टच स्विच बोर्ड में ऐसा नहीं होगा.
स्मार्ट टच स्विच बोर्ड को जहां इस्तेमाल करने आसान है, वहीं, इसकी इंस्टॉलेशन भी काफी सिंपल हो सकती है. आपको सिर्फ उसके साइज का बॉक्स लाना होगा या फिर दीवार में छेद कराना होगा.
दरअसल, मार्केट में स्मार्ट टच बोर्ड स्विच नाम से कई ऑप्शन मौजूद हैं. इनमें कंट्रोल के लिए कई बटन यानी स्विच के ऑप्शन देखे जा सकते हैं.
अधिकतर स्मार्ट टच स्विच बोर्ड ग्लॉसी लुक में देखने को मिलते हैं. कई बोर्ड के अंदर हल्की की लाइट भी मिलती है, जो उसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं.
स्मार्ट टच स्विच बोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके बाद मोबाइल से स्विच आदि को कंट्रोल किया जा सकेगा. ऐसे में यूजर्स फैन, लाइट और अन्य डिवाइस को मोबाइल से ही ऑन/ऑफ कर पाएंगे.
स्मार्ट टच स्विच बोर्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. Amazon पर हमें ये प्रोडक्ट 2000 रुपये की शुरुआती कीमत में नजर आया.
कुछ स्मार्ट टच स्विच बोर्ड में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है, जिसके बाद घर में मौजूद Alexa या Google Ok से कनेक्ट करने के बाद लाइट और फैन को वॉयस कमांड से बंद कर पाएंगे.