ये है Smart Tatto, बताएगा कैसी है आपकी तबियत

27 Aug 2024

Credit: unsplash

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली हो या फिर सूर्य कुमार यादव, कई लोगों के हाथ आदि पर टैटू दिख जाएंगे. आज स्मार्ट टैटू के बारे में बताने जा रहे हैं. 

टैटू कई लोगों को पसंद  

Credit: unsplash

लंदन के रिसर्चर ने एक ऐसा स्मार्ट टैटू तैयार करने में सफलता पाई है, जो इंसान की तबियत बताएगी. 

तैयार हुआ ये स्मार्ट टैटू

Credit: unsplash

रिसर्चर टीम के मेंबर डॉ. अली येटीसेन ने बताया कि स्मार्ट टैटू के तहत पिग्मेंट्स को स्किन के अंदर इंजेक्ट किया जाएगा. 

स्किन के अंदर करेंगे इंजेक्ट

Credit: unsplash

इसके बाद यह स्किन के अंदर अपना काम करेगा और कुछ सेंसर और बायोमार्कर्स भी इंजेक्ट होंगे. 

सेंसर भी होंगे शामिल 

Credit: unsplash

इस स्मार्ट टैटू के लिए साइंटिस्ट, इंजीनियर्स और डिजाइन को एक साथ मिलकर काम करना होगा. 

मिलकर करना होगा काम 

Credit: unsplash

इस कॉन्सेप्ट में टैटू के साथ फंक्शनल मैटेरियरल का इस्तेमाल करना होगा. रिसर्चर ने बताया कि यह अपना कलर भी बदल सकेंगे. 

कलर बदलेंगे 

Credit: unsplash

रिसर्चर को उम्मीद है कि यह इनोवेशन टेक्नोलॉजी बीमारी को डाइग्नोज करने में एक अहम भूमिका अदा कर सकता है. 

बीमारी बताएगा 

Credit: unsplash

रिपोर्ट में बताया कि इसके लिए इंसानी शरीर में टैटू के साथ कुछ सेंसर भी इंप्लांट होंगे, जो इंसान की तबियत के बारे में रियल टाइम जानकारी देंगे. 

मिलेगी रियल टाइम जानकारी 

Credit: unsplash

रिसर्चर ने बताया है कि यह स्मार्ट टैटू का कलर सिर्फ तीन साल के लिए काम करेगा. लाइट सोर्स की मदद से इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं.

तीन साल करेगा काम 

Credit: unsplash