ये है दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन

August 14, 2021 By Saket Singh Baghel

चीनी OEM Mony ने हाल ही में एक नए स्मार्टफोन Mony Mint को लॉन्च किया है.

कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है

इस स्मार्टफोन में 3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जोकि Palm Phone से भी थोड़ा छोटा है.

इसका साइज लगभग क्रेडिट कार्ड जितना है. 

Mony Mint की कीमत $150 (लगभग 11,131 रुपये) रखी गई है.

डिवाइस की शिपिंग इस साल नवंबर से शुरू की जाएगी. 

इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 5MP कैमरा दिया गया है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें