4 May 2025
Credit: AI Image
Microsoft ने आधिकारिक तौर पर Skype को रिटायर करने का ऐलान कर दिया है. यह ऐप ऑफिशियली 5 मई को बंद हो जाएगा.
Credit: AI Image
Skype अपने समय का एक पॉपुलर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म रहा है और इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. यह भारत में तब शुरू हुआ था, जब देश में इंटरनेट बहुत ही सीमित था.
Credit: AI Image
कंपनी अब अपने Skype को बंद करने के बाद Microsoft Teams को बढ़ावा देना चाहेगी. Microsoft Teams कम्युनिकेशन का नया प्लेटफॉर्म है.
Credit: AI Image
Skype के बंद होने के बाद Microsoft Teams के जरिए चैट्स और कॉन्टैक्ट्स का यूज कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को पुराना Login Credentials यूज करना होगा.
Credit: AI Image
Microsoft एक बड़ी प्लानिंग पर काम कर रहा है और Skype को बंद करना उसी प्लानिंग का हिस्सा है. अब कंपनी का फोकस मॉडर्न कम्युनिकेशन्स प्लेटफॉर्म पर है.
Credit: AI Image
Skype की शुरुआत साल 2003 में हुई थी, शुरुआती साल में यह एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म था. इसके बाद कोरोना काल के आसपास इसकी पॉपुलैरिटी कम होने लगी.
Credit: AI Image
Skype की पॉपुलैरिटी को एक बड़ा डैमेज वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Zoom के आने के बाद लगा. हालांकि इस मॉडर्न फीचर्स वाले ऐप को टक्कर देने के लिए Microsoft Teams को लॉन्च किया.
Credit: AI Image
Microsoft Teams के एडवांस्ड फीचर्स कई तरह के कोलाब्रेशन, प्रोडक्टिविटी, और सिक्योरिटी टूल्स देते हैं, जो खासकर बिजनेस और एंटरप्राइज यूज़र्स के लिए यूजफुल साबित होते हैं.
Credit: AI Image
Microsoft teams के अंदर यूजर्स को AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. लाइव मीटिंग्स के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसक्रिप्शन और सबटाइटल्स की सुविधा मिलती है. लाइव ट्रांसलेशन की भी सुविधा मिलती है.
Credit: AI Image