भविष्यवाणियां... जो हो गईं सच, क्या सालों पहले तय हो गया था टेक्नोलॉजी का फ्यूचर? 

25 Nov 2023

भविष्यवाणी में बहुत से लोगों की रुचि होती है. लोग जानना चाहते हैं कि फ्यूचर में क्या होने वाला है. मगर बहुत कम अवसरों पर भविष्यवाणियां सच होती हैं. 

भविष्य और भविष्यवाणी 

हालांकि, Simpsons की भविष्यवाणियां बहुत बार सच हुई हैं. Simpsons एक एनिमेटेड शो है, जो काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसका प्रोडक्शन Fox Studio करता है. 

Simpsons का प्रेडिक्शन 

हम इस आर्टिकल में Simpsons की उन भविष्यवाणियों की बात करेंगे, जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है और सच हुई हैं. ऐसा नहीं है कि Simpsons ने सिर्फ टेक से जुड़ी भविष्यवाणी की है. 

सच हुईं भविष्यवाणियां 

सालों पहले Simpsons के शो में COVID जैसी एक बीमारी को दिखाया गया था, जो सच हुआ. इसके अलावा ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भी इस शो में कई सालों पहले दिखाया गया था. 

COVID जैसी बीमारी हुई सच 

स्मार्ट स्पीकर आज हमारी लाइफ का हिस्सा बन गए हैं, लेकिन Simpsons ने साल 2001 में अपने शो में इन्हें दिखाया था. उस वक्त एक स्मार्ट हाउस दिखाया गया था, जो AI फीचर के साथ आता है. 

स्मार्ट स्पीकर 

ये स्मार्ट हाउस Simpsons के तमाम काम करता है. लगभग 20 साल बाद स्मार्ट स्पीकर लोगों के घर का हिस्सा बन गए, जो कैलेंडर से लेकर शॉपिंग लिस्ट तक हर काम में मदद करते हैं. 

20 साल पहले दिखाया था AI 

इसके अलावा स्मार्टवॉच की इस लिस्ट का हिस्सा है. Simpsons में 1993 में एयर हुए एक एपिसोड में कई फ्यूचरिस्टिक गैजेट्स को दिखाया था. इसमें स्मार्टवॉच को भी दिखाया गया था. 

स्मार्टवॉच भी दिखाई थी

Simpsons में वीडियो कॉलिंग को भी काफी पहले दिखाया गया था. इसमें एक फोन के जरिए कॉलिंग को दिखाया गया था, जो अब सामान्य हो चुका है.

वीडियो कॉलिंग 

साथ ही 3D प्रिंटिंग का कॉन्सेप्ट भी Simpsons में 2005 में दिखाया गया था. इसके अलावा इस एपिसोड में हैंड फ्री कैमरा भी दिखाया गया था, जो आजकल बहुत कॉमन है. 

3D प्रिंटिंग 

आज हम तमाम यूट्यूबर्स को Go Pro जैसे कैमरों के साथ देखते हैं. Simpsons के सीजन 5 के एक एपिसोड में हमने ऐसा एक कॉन्सेप्ट देखा था. 

हैंड फ्री कैमरा

Simpsons शो में ऐसे कई गैजेट्स और दूसरे इवेंट्स को दिखाया गया है, जो फ्यूचर में हुए हैं. लोग इसके शो की भविष्यवाणियों को लेकर कई तरह की कहानियां भी बनाते हैं.

कई कहानियां हुईं सच