30 Oct 2024
Credit: unsplash
1 नवंबर से मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़े निमय का बदलाव होने जा रहा था. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
Credit: unsplash
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि TRAI ने एक महीने के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया है, जो 1 दिसंबर होगी.
Credit: unsplash
अब टेलीकॉम कंपनियों को कमर्शियम मैसेज के लिए न्यू ट्रैसेबिलिटी नियम को लागू करने के लिए 1 महीने का और समय मिल जाएगा.
Credit: unsplash
कमर्शियल मैसेज के अंदर वन टाइम पासवर्ड (OTPs) भी शामिल है. ये OTP बैंक और कई कंपनियों वेरिफिकेशन के लिए भेजती हैं.
Credit: unsplash
TRAI अपने इस कदम की बदौलत Spam और फिशिंग एक्टिविटीज को रोकना चाहता है. साइबर ठग बैंक खाते में सेंधमारी कर रहे हैं.
Credit: unsplash
ट्रैसिबिलिटी को नियम का पालन ना करने वाले मैसेज को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह पहले ये नियम 1 नवंबर से लागू होना था और अब 1 दिसंबर से लागू होगा.
Credit: GettyImages
टेलीकॉम कंपनी जैसे Jio, Airtel और Vi ने ट्रैसेबिलिटी नियमों का पालन करने के बाद आने वाली संभावित परेशानी पर अपनी चिंता जाहिर की थी.
Credit: GettyImages
इस नियम को लेकर सभी वित्तीय संस्थाओं समेत कई कंपनियां अपनी तैयारी नहीं कर पाईं हैं. ऐसे में उनके OTP आदि आने में समस्या हो सकती है.
Credit: unsplash
TRAI इससे पहले भी डेट को लेकर एक बार एक्सटेंशन दे चुका है. अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है, तो कंपनियों को थोड़ा और समय मिल जाएगा.
Credit: unsplash