SIM Card News

SIM Card पर बड़ी खबर, TRAI ने बदल दिया नियम, इस दिन से देशभर में होगा लागू 

AT SVG latest 1

17 Mar 2024

cropped Sim card

SIM Card को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं. इन नियम की जानकारी टेलिकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी और इंडिया (TRAI) की तरफ से 15 मार्च को दी. यह नियम 1 जुलाई से देशभर में लागू हो जाएंगे. 

SIM Card का नया नियम 

SIM Card

TRAI के मुताबिक, नए नियमों में बदलाव करने से साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी आदि पर लगाम लगाया जा सकेगा. यह आम लोगों की सेफ्टी के लिए तैयार किए गए हैं.

सिम स्वैपिंग पर सख्ती 

SIM Card

TRAI ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि मोबाइल यूजर्स सिम स्वैप कराते हैं, तो वे उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं कर सकेंगे. यह समय सीमा 7 दिन तक की होगी. 

क्या है नियम? 

SIM Card

दरअसल, सिम खोने या फिर टूट जाने के बाद यूजर्स को नया सिम कार्ड ईशू कराना पड़ता है. उसके बाद वह अपने फोन में उस नंबर को चला सकते हैं और OTP, मैसेज और कॉल आदि एक्सेस कर सकते हैं. 

क्या होता है सिम स्वैप? 

cropped SIM card 4

साइबर ठगी को लेकर अक्सर ऐसे केस सामने आते हैं, जहां साइबर क्रिमिनल्स स्विम स्वैप करके भोले-भाले लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाते हैं. सिम स्वैपिंग से एक व्यक्ति के फोन पर आने वाले कॉल और मैसेज दूसरे फोन पर आने लगते हैं. 

साइबर ठग पर रोक

SIM card

सिम स्वैपिंग के केस में स्कैमर्स बड़ी ही आसानी से भोले-भाले लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं. जब तक वह सिम स्वैपिंग को समझते हैं, तब तक वह ठगी का शिकार हो चुके होते हैं.  

स्कैमर्स लगा देते हैं चूना 

SIM card 3

आमतौर पर सिम स्वैपिंग होने की जानकारी यूजर्स को जल्दी नहीं मिल पाती है, क्योंकि उनके मोबाइल से नेवटर्क चले जाते हैं. इसके लिए वह कुछ समय इंतजार करता है.

यूजर्स को नहीं लगती भनक 

SIM card 2

ट्राई ने टेलीकॉम मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (नौवें संसोधन) रेगुलशन 2024 को जारी किया है. इसके बाद मोबाइल नंबर पोर्टेबिलियी को लेकर यह नियम जारी किया है.

ट्राई ने किया 9वां संसोधन

SIM card 4

SIM एक ब्रीफ नाम है, इसका पूरा नाम Subscriber Identity Module है. यह एक छोटा सा चिप होता है, जो स्मार्टफोन को सेल्यूलर नेवटर्क से कनेक्ट कराता है.

क्या होता है SIM?