हेलो, आपके SIM Card से हुआ है ये गैर कानूनी काम..., महिला को लगा 80 लाख का चूना 

10 July 

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां बहुत से लोगों को कई लाख रुपये तक चूना लग चुका है. आज आपको एक ऐसा ही नया स्कैम बताने जा रहे हैं.

साइबर फ्रॉड का नया केस 

Credit: AI image 

चंडीगढ़ की महिला एक साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है, जहां उसे बड़ी ही चालाकी से साइबर क्रिमिनल्स ने डराया, धमकाया और 80 लाख का चूना लगाया. 

चंडीगढ़ की महिला शिकार 

Credit: AI image 

साइबर ठगी की शुरुआत एक फोन कॉल के रूप में हुई. चंडीगढ़ की महिला को एक दिन अनजान नंबर से कॉल आती है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

ऐसे शुरु हुई ठगी की शुरुआत 

Credit: AI image 

कॉल करने वाला खुद को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताता है. वह महिला से कहता है कि आपके आधार कार्ड से एक सिम कार्ड इशू कराया है. 

खुद को पुलिस वाला बताया 

Credit: AI image 

इसके बाद महिला को बताया कि इस सिम कार्ड का इस्तेमाल मनी लाउंड्रिंग आदि में किया गया है. इसके बाद महिला को गिरफ्तारी तक की धमकी दी गई.

सिम कार्ड का दिया हवाला 

Credit: AI image 

इसके बाद महिला को अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद उसे डराया और धमकाया. 

महिला को डराया-धमकाया 

Credit: AI image 

महिला घबरा गई और आखिर में जाकर साइबर ठगों ने महिला को वेरिफिकेशन के नाम पर 80 लाख रुपये की डिमांड कर दी.

वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी 

Credit: AI image 

साइबर ठगों ने बताया कि एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद अगर महिला निर्दोष पाई जाती हैं, तो उनका रुपये वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 

निर्दोश होने पर मिलेंगे वापस 

Credit: AI image 

इसके बाद घबराहट में आकर महिला ने तुरंत वे रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके कुछ समय बाद महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. 

महिला ने ट्रांसफर किए रुपये 

Credit: AI image 

इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट 

Credit: AI image