12 January 2023  By: Aajtak

बंद पड़ा SIM करा सकता है बड़ा नुकसान, कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

अगर आपने भी अपने सिम कार्ड को लंबे समय से बंद रखा है, तो ये आपका नुकसान करा सकता है.

दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां 3 महीने से ज्यादा वक्त तक इन-एक्टिव रहने वाले फोन नंबर को दूसरे यूजर्स को अलॉट कर देती हैं.

यानी आपका नंबर किसी दूसरे यूजर के नाम पर अलॉट हो जाएगा. ऐसे में आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.

चूंकि, लोगों के बैंक अकाउंट किसी ना किसी सिम कार्ड (फोन नंबर) से अचैट्ड रहते हैं. ऐसे में अगर आपका बंद नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा है, तो अलर्ट हो जाएं.

इस नंबर के किसी और को अलॉट हो जाने पर आपके बैंक के SMS उस शख्स आने लगेंगे. इस स्थिति में आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. 

दिल्ली में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उसके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये कट गए.

जांच में पाया गया कि कारोबारी का फोन नंबर लंबे समय से बंद था और कंपनी ने उसे किसी दूसरे के नाम पर अलॉट कर दिया है.

आशंका है कि जिसके नाम पर सिम कार्ड अलॉट हुआ है, उसने ही ये ठगी की है. 

अगर आप भी किसी नंबर को बंद करना चाहते हैं, तो पहले उसे अपने बैंक अकाउंट्स से भी रिमूव कर दें, जिससे आपकी डिटेल्स किसी और के हाथ ना लगें.