31 Mar 2025
स्मार्टफोन का बाजार बहुत विशाल है, जिसमें ढेरों प्राइस सेगमेंट और अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं. हाल ही में चंद स्मार्टफोन ब्रांड ने सिलिकॉन कार्बन बैटरी को अपनाया और अपने मोबाइल को लॉन्च किया है.
आज आपको बताने जा रहे हैं कि सिलिकॉन-कार्बन बैटरी क्या होती है और एक मोबाइल यूजर्स को इससे क्या-क्या फायदे देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं.
Silicon-Carbon बैटरी के अंदर एनर्जी डेनसिटी ज्यादा होती है और पारंपरिक लीथिमयम -आयन बैटरियों की तुलना में ज्यादा पावर स्टोर कर सकते हैं. ऐसे फोन में पावर बैकअप ज्यादा मिलता है.
सिलिकॉन कार्बन बैटरी फास्ट चार्ज हो सकती हैं. इनके अंदर Internal Resistance कम होता है. अगर आप भी फोन में फास्ट चार्जिंग चाहते हैं तो सिलिकॉन कार्बन बैटरी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
सिलिकॉन-कार्बन बैटरियां के अंदर खराब होने का प्रोसेस बहुत ही धीमा है. ऐसे में अगर आप सिलिकॉन-कार्बन बैटरियों पर चलने वाले हैंडसेट को खरीदते हैं तो उसकी बैटरी लॉन्ग लाइफ तक बैकअप देंगी.
सिलिकॉन-कार्बन बैटरी पर चलने वाले स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होती है. ये लेटेस्ट तकनीक लीथियम-ऑयन बैटरी की तुलना में महंगी होती है.
सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ आने वाले फोन की संख्या बहुत ही कम है. इसमें OnePlus 13, Vivo X200 Pro, Honor 300 Ultra के नाम शामिल हैं.
मौजूदा समय में बड़े स्तर पर स्मार्टफोन के अंदर मुख्यतः दो प्रकार की बैटरी टाइप का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें एक Lithium-Ion (Li-Ion) और दूसरा Lithium-Polymer (Li-Po) टाइप मौजूद हैं.
Lithium-Ion (Li-Ion) और Lithium-Polymer (Li-Po) में बेहतर एफिसिएंसी मिलती है. सिलिकॉन कार्बन बैटरी इन दोनों से ज्यादा एडवांस्ड है.