क्या आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है? बड़ी ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं. बल्कि आपका फोन ही इसकी जानकारी दे सकता है.
पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन्स में कई सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं. ये फीचर्स आपको बताते हैं कि आपके फोन में किन फीचर्स को यूज किया जा रहा है.
जैसे ही आप अपने फोन का कैमरा यूज करते हैं, तो ग्रीन कलर की एक लाइट जलने लगती है. ये लाइट कैमरा आइकॉन के साथ आती है.
इसी तरह के वॉयस रिकॉर्डिंग ऑन करते हैं, तो आपके फोन पर माइक का आइकॉन बनता है. ये आइकॉन भी ग्रीन कलर का होता है.
वैसे तो ये आइकॉन या फिर लाइट्स तभी ऑन होती हैं, जब आप किसी फीचर को यूज करते हैं.
अगर आप इन फीचर्स को यूज नहीं कर रहे हैं और लाइट्स जल रही हैं, तो आप समझ सकते हैं कि कुछ गड़बड़ है.
इसकी वजह फोन में मौजूद मैलवेयर हो सकता है. जब भी कोई वायरस इन फीचर्स को चुपके से यूज करता है, तो ये लाइट्स ऑन हो जाती हैं.
ऐसे में आपको अपने फोन की जांच करनी होगी. अगर आपको कोई अनजान ऐप मिलता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.
इसके अलावा फोन में मैलवेयर होने पर कई दूसरे साइन भी दिखते हैं. इसमें बैटरी, डेटा का तेजी से खत्म होना और फोन का बार-बार हैंग होना भी शामिल है.