सिक्योर मैसेजिंग ऐप Signal ने अपने ऐप के साथ पेमेंट फीचर एड किया है.
Signal का ये फीचर WhatsApp पेमेंट फीचर से अलग है.
Pic Credit: imouniroy InstagramWhatsApp पेमेंट फीचर UPI पर बेस्ड है जबकि Signal MobileCoin क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करता है.
Pic Credit: imouniroy InstagramSignal में ये पेमेंट फीचर्स एंड्रॉयड के ऐप वर्जन 5.27.8 या उससे ऊपर के वर्जन के लिए उपलब्ध है.
Pic Credit: imouniroy InstagramiOS के लिए Signal का पेमेंट फीचर ऐप वर्जन 5.26.3 या उससे ऊपर के लिए उपलब्ध है.
Pic Credit: imouniroy InstagramSignal का दावा है वो किसी प्रकार के ट्रांजैक्शन या दूसरी डिटेल को नहीं देख सकता है.
Pic Credit: imouniroy InstagramSignal पर पेमेंट फीचर को यूज करने के लिए यूजर को Signal पिन एनेबल करना होगा.
Pic Credit: imouniroy InstagramSignal से पेमेंट करने के लिए यूजर को सेटिंग में जाकर Payments में जाना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद यूजर को सेंड पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा जो पेमेंट्स को एक्सेप्ट करते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब उस अमाउंट को एंटर करें जितना आप भेजना चाहते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद नोट लिखें और चेक मार्क को सेलेक्ट करें.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिर आपको पे पर टैप करना होगा. इसके बाद कन्फर्म पेमेंट पर टैप कर दें.
Pic Credit: imouniroy Instagram