26 Mar 2025
क्या श्रद्धा कपूर का X (पहले ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा हो रही है और इसकी वजह एक पोस्ट है.
दरअसल, श्रद्धा कपूर के X अकाउंट से मंगलवार देर रात को एक पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट की वजह से लोगों को लग रहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है.
श्रद्धा के X हैंडल से 'Easy $28. GG!' पोस्ट किया है. इस पोस्ट का मतलब किसी को समझ नहीं आ रहा है, जिसके बाद लोग अकाउंट हैक होने का अंदाजा लगा रहे हैं.
हालांकि, इस मामले में श्रद्धा कपूर की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने कई तरह के सवाल कर रहे हैं.
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या ये एक क्रिप्टिक पोस्ट है या फिर अकाउंट हैक हो गया है. कई दूसरे यूजर भी ऐसे ही सवाल कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर के X अकाउंट की बात करें, तो इस पर 1.41 करोड़ फॉलोअर्स हैं. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.
हाल में श्रद्धा की मूवी Stree 2 आई थी, जो काफी पॉपुलर रही. अगस्त 2024 में रिलीज हुई इस मूवी में उनके साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे.
खबर लिखे जाने तक श्रद्धा कपूर के Easy $28. GG! वाली पोस्ट पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज थे. इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है.
बता दें कि X प्लेटफॉर्म पर श्रद्धा बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है. Easy $28. GG! से पहले उन्होंने रतन टाटा के निधन पर पोस्ट किया था, जो पिछले साल का है.