श्रद्धा कपूर चलाती हैं ये स्मार्टफोन, बाजार में इतनी है कीमत

24 July 2025

Photo: Instagram/@Shraddhakapoor Fanc lub

श्रद्धा कपूर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें फ्लाइट के अंदर मौजूद हैं. उस दौरान वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं.  श्रद्धा कपूर के साथ हाथ में बड़ा ही स्टाइलिश फोन नजर आया.

श्रद्धा कपूर की फोटो आई सामने 

Photo: Instagram/ @Shraddha kapoor Fanc lub

जब हमने इस फोटो पर गौर किया तो हमने पाया कि Apple ब्रांड का iPhone है. इस हैंडसेट में Magsafe सपोर्ट कवर लगा हुआ है, जिसकी वजह से गोल निशान है. इसकी पहचान व्हाइट कलर के रिंग से होती है. 

Apple का स्मार्टफोन दिखा

Photo: ITG

Magsafe एक तकनीक है, जिसकी वजह से iPhone के साथ Magsafe सपोर्टेड पावर बैंक और असेसरीज चिपक जाती हैं. इसे आप भी यूज कर सकते हैं. 

Magsafe का सपोर्ट

Photo: ITG

श्रद्धा कपूर के हाथ में नजर आने वाला हैंडसेट iPhone 16 Pro सीरीज का है. साइज से पता चलता है कि यह iPhone 16 Pro Max हो सकता है.

ये है स्मार्टफोन का नाम 

Photo: ITG

Apple पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro Max (1TB वेरिएंट) की कीमत 1,84,900 रुपये है. हालांकि हम ये कंफर्म नहीं करते हैं कि यह श्रद्धा कपूर का ही हैंडसेट है. 

इतनी है कीमत

Photo: ITG

iPhone 16 Pro Max में 6.9 inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 91.4% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Ceramic Shield Glass का यूज किया है.

16 Pro Max का डिस्प्ले 

Photo:Apple

Apple iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP, सेकेंडरी कैमरा लेंस 48MP और तीसरा कैमरा 12MP का है. 

16 Pro Max का कैमरा सेटअप 

Photo:Apple

Apple iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज किया गया है. इसके साथ GPU (6-core graphics) मिलता है. 

16 Pro Max का चिपसेट 

Photo:Apple

Apple iPhone 16 Pro Max में 4685mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ वायर चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें 25W wireless (MagSafe) का सपोर्ट भी है. 

16 Pro Max की बैटरी

Photo:Apple