21 OCT 2024
स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से लोग कवर का इस्तेमाल करते हैं. एक फोन को कई बार गिरने पर टूटने से बचता है, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं.
बैक कवर की वजह से फोन की हीट सही तरीके से पास नहीं हो पाती है. इसकी वजह से फोन जल्दी गर्म होता है और उससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.
फोन का हीट होना कई पार्ट्स के लिए अच्छा नहीं होता है. आपके स्मार्टफोन कई ऐसे सेंसर होते हैं, जो स्मार्टफोन के ज्यादा हीट होने से खराब हो सकते हैं.
कई बार ये देखने को मिलता है कि बैक कवर की वजह से फोन में सिग्नल कम आता है. इससे कॉल क्वालिटी और इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता है.
चूंकि फोन कवर की वजह की वजह ही हीट होता है, इसलिए चार्जिंग स्पीड स्लो हो जाती है. इससे आपकी बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है.
स्मार्टफोन के गर्म होने से उसकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. फोन ओवरहीट होने पर कई फीचर्स काम करना बंद कर देते हैं और कई बार तो फोन ऑफ भी हो जाता है.
स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए सही बैक कवर का चुनना चाहिए. ब्रांड्स फोन के लिए स्पेशल कवर भी बनाते हैं, जो थोड़े महंगे होते हैं. आप उन्हें चुन सकते हैं.
अगर आपके हाथ से फोन गिरते नहीं हैं और आप डिवाइस का ध्यान रखते हैं, तो इसे बिना कवर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा.
लंबे समय तक कवर लगाए रखने से फोन पर कई निशान पड़ जाते हैं. इसके अलावा कई पार्ट्स में गंदगी भी जमा हो जाती है, जिसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.