स्मार्टफोन को सिक्योर रखने के लिए तमाम लोग कवर का इस्तेमाल करते हैं? लेकिन क्या इन्हें यूज करना सही फैसला है. फोन कवर्स के फायदे और नुकसान दोनों हैं.
बहुत से लोग स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही उस पर कवर चढ़ा देते हैं, लेकिन इससे जुड़े कुछ नेगेटिव पॉइंट्स पर शायद आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा.
दरअसल, ये केस आपके फोन को सिक्योर करने के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचाते हैं. इसलिए आपको केस यूज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
सबसे पहला तो केस की वजह से आपके डिवाइस से गर्मी ठीक से बाहर नहीं निकल पाती है. चाहें फोन चार्ज करना हो या फिर कोई हैवी टास्क पूरा करना हो, डिवाइस से हीट एमिट होती है.
ऐसे में केस की वजह से ये गर्मी ब्लॉक होती है और डिवाइस को ठंडा होने में वक्त लगता है. वहीं आपको डिवाइस के गर्म होने का अंदाजा भी केस की वजह से देर से लगेगा.
इसकी वजह से डिवाइस की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है. इसलिए आपको फोन चार्ज करते हुए उसका केस निकाल देना चाहिए. साथ ही हैंडसेट के ज्यादा गर्म होने पर भी केस को रिमूव कर देना चाहिए.
इसके अलावा फोन केस की वजह से नेटवर्क की दिक्कत भी कई बार देखने को मिलती है. इसकी वजह से एंटीना ब्लॉक होते हैं और फोन तक विक सिग्नल पहुंचता है.
फोन कवर के कारण डिवाइस में गंदगी भी इकट्ठा होती है. खासकर पोर्ट्स, स्पीकर्स और दूसरी जगहों पर इसलिए केस यूज करते हुए आपको इन्हें क्लीन करते रहना चाहिए.
हालांकि, फोन केस की वजह से डिवाइस छोटे-मोटे डैमेज से बच जाता है. ऐसे में बेस्ट तरीका है, एक हाई क्वालिटी का केस यूज करना, जिसमें तमाम कटआउट दिए होते हैं, जिससे ये दिक्कतें नहीं होती हैं.