Sholay के वीरू में कैसे लगते हैं आज के हीरो? 

AI ने बनाई इमेज

25 June 2023

Aajtak.in

Sholay फिल्म को रिलीज हुए करीब 48 साल हो चुके हैं. आज हम AI की कुछ फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आज के दौर के हीरो को वीरू का लुक दिया है. 

सलमान और SRK होते 'वीरू' ?

इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर आदि को वीरू के लुक्स में दिखाने की कोशिश की है. आइए देखते हैं.

कई हीरो का दिखाया लुक 

यह फोटो AI ने जनरेट की है. इसमें AI ने दिखाया है कि अगर शाहरुख खान शोले में वीरू का किरदार निभाते तो कैसे लगते. बताते चलें कि पहले धर्मेंद वीरू का किरदार निभा चुके हैं, जो अब 87 साल के हैं. 

शाहरुख खान 

AI ने सलमान खान की फोटो भी जनरेट की है, उसमें दिखाया है कि वीरू के लुक में सलमान खान कैसे नजर आते. 

सलमान खान 

AI ने रणवीर सिंह की भी फोटो जनरेट की है और उनका वीरू किरदार के लिए लुक्स का सजेशन दिया है. 

रणवीर सिंह 

अर्जुन कपूर का भी लुक AI ने जनरेट किया है. इसमें भी उनका लुक्स वीरू जैसा दिखाने की कोशिश की है. 

अर्जुन कपूर

अभिनेता ऋतिक रोशन को भी वीरू के लुक्स में दिखाने की कोशिश की है. यह फोटो AI ने बनाई है. 

ऋतिक रोशन 

AI  ने रणबीर कपूर का लुक्स भी वीरू के किरदार में दिखाने की कोशिश की है. 

रणबीर कपूर 

AI जनरेटेड फोटो को आयुष्मान खुराना की इमेज बताया है. इसमें उनका लुक्स शोले के वीरू में दिखाने की कोशिश की है. ये सभी फोटो AI ने जनरेट की हैं. 

ये होरी भी