AI ने बनाई इमेज
Sholay फिल्म को रिलीज हुए करीब 48 साल हो चुके हैं. आज हम AI की कुछ फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आज के दौर के हीरो को वीरू का लुक दिया है.
इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर आदि को वीरू के लुक्स में दिखाने की कोशिश की है. आइए देखते हैं.
यह फोटो AI ने जनरेट की है. इसमें AI ने दिखाया है कि अगर शाहरुख खान शोले में वीरू का किरदार निभाते तो कैसे लगते. बताते चलें कि पहले धर्मेंद वीरू का किरदार निभा चुके हैं, जो अब 87 साल के हैं.
AI ने सलमान खान की फोटो भी जनरेट की है, उसमें दिखाया है कि वीरू के लुक में सलमान खान कैसे नजर आते.
AI ने रणवीर सिंह की भी फोटो जनरेट की है और उनका वीरू किरदार के लिए लुक्स का सजेशन दिया है.
अर्जुन कपूर का भी लुक AI ने जनरेट किया है. इसमें भी उनका लुक्स वीरू जैसा दिखाने की कोशिश की है.
अभिनेता ऋतिक रोशन को भी वीरू के लुक्स में दिखाने की कोशिश की है. यह फोटो AI ने बनाई है.
AI ने रणबीर कपूर का लुक्स भी वीरू के किरदार में दिखाने की कोशिश की है.
AI जनरेटेड फोटो को आयुष्मान खुराना की इमेज बताया है. इसमें उनका लुक्स शोले के वीरू में दिखाने की कोशिश की है. ये सभी फोटो AI ने जनरेट की हैं.