21 Jan, 2023 By: Aajtak

'मोबाइल रिचार्ज' की कीमत पर बेचते हैं ड्रोन, Shark Tank में मिले इतने लाख

शार्क टैंच सीजन 2 चल रहा...

Shark Tank India का दूसरा सीजन चल रहा है. इसमें कई मजेदार पिच्स देखने को मिल रही हैं. इतना ही नहीं कुछ खास प्रोडक्ट्स के बारे में भी पता चला है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Inside FPV ने दिखाया ड्रोन

ऐसा ही एक प्रोडक्ट Inside FPV लेकर आई है. वैसे तो कंपनी का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है. मगर कुछ प्रोडक्ट्स बेहद कम कीमत पर आते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

Plug & Fly ड्रोन

insideFPV की मानें तो वे भारत की पहली Plug-and-Fly FPV ड्रोन कंपनी हैं. यानी कस्टमर्स को ड्रोन में बैटरी लगानी है और वे उड़ने लगेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है FPV का मतलब? 

यहां पर FPV का मतलब फर्स्ट परसन व्यू है. तमिलनाडु के तीन इंजीनियर्स- अर्थ चौधरी, ओशी कुमारी और देवयांत भारद्वाज ने साल 2020 में इसकी शुरुआती की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सस्ते ड्रोन बेचती है कंपनी

insideFPV के ड्रोन्स की कीमत 2800 रुपये से शुरू होती है. इतनी कीमत पर टेलीकॉम कंपनियों के साल भर के रिचार्ज आते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे महंगा ड्रोन

ब्रांड का सबसे महंगा ड्रोन 30 हजार रुपये (कंज्यूमर) का है. इसमें यूजर्स को गॉगल्स भी मिलते हैं.  कंपनी डिफेंस वाले ड्रोन भी बेचती है. इनकी कीमत ज्यादा हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

रिमोटली देख सकते हैं फुटेज

इनकी मदद से यूजर्स 4 से 5 किलोमीटर की फुटेज देख सकते हैं. यूजर्स इसे रिमोटली देख सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

75 लाख का मिला इन्वेस्टमेंट

insideFPV को शार्क टैंक से 75 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट, चार शार्क्स से मिला है.

Pic Credit: urf7i/instagram