फीचर जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. उनके लुक्स से लेकर पर्सनैलिटी को कई लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं. आज हम SRK के स्मार्ट कॉफी Mug के बारे में बताने जा रहे हैं.
एक्टर शाहरुख खान Ember नाम के ब्रांड का Smart Travel Mug इस्तेमाल करते हैं, जो कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है. इसमें हीटर से लेकर LED लाइटिंग का इस्तेमाल किया है.
शाहरुख खान इस स्मार्ट मग के साथ एक बार वीडियो में भी देखे जा चुके हैं. इसमें शाहरुख खान का नाम भी LED लाइटिंग में दिखाया.
SRK के हाथ में नजर आने वाले इस स्मार्ट मग का नाम Ember Travel Mug 2+ है. यह Amazon पर भी लिस्टेड है, जहां इसकी कीमत 35950 रुपये है.
Ember Travel Mug 2+ में लोकेशन शेयरिंग फीचर है. यह Apple Find My फीचर के सपोर्ट के साथ आता है. ऐसे में ऐपल यूजर्स इसे आसानी से खोज सकते हैं और यह कभी गुम नहीं होगा.
Ember Travel Mug 2+ में टच डिस्प्ले है, जो Mug के फीचर्स को कंट्रोल करने में मदद करता है. यूजर्स आसानी से Mug का टैम्प्रेचर कम या ज्यादा कर सकते हैं.
Ember का यह MUG, ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है. यह मग Ember App से कनेक्ट हो जाता है, जिससे मग पर नोटिफिकेशन रिसीव कर सकते हैं. टैंम्प्रेचर कंट्रोल कर सकते हैं.
Ember Travel Mug 2+ में रिचार्जेबल बैटरी फिट की गई है. फुल चार्ज पर यह बैटरी 3 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है. इसे कार में चार्ज किया जा सकता है.
इस Travel Mug में यूजर्स अपना नाम सेट कर सकते हैं. यह नाम LED लाइटिंग ऑन होने पर नजर आएगा. SRK के वीडियो में भी उनका नाम नजर आया.