शाहरुख खान ने पहनी Richard Mille की वॉच, इतने करोड़ रुपये है कीमत 

27 May 2024

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नाम किया और इसके बाद KKR के मालिक और बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान काफी खुश नजर आए.

IPL 2024 खिताब के बाद खुश

IPL 2024 का खिताब जीतने के बाद शाहरुख खान भावुक हो गए और उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान SRK की वॉच नजर आई. 

गौतम गंभीर का चूमा माथा

Credit: PTI 

शाहरुख खान के हाथ में नजर आने वाली ये वॉच Richard Mille की यूनिक वॉच हैं. दुनियाभर में Richard Mille watch के लिमिटेड एडिशन हैं, जो दुनिया के जानी-मानी हस्तियों के पास नजर आती हैं.

Richard Mille का एडिशन

Credit: richardmille

SRK के पास मौजूद Richard Mille वॉच है, जिसका नाम RM 11-03 है. इसके दुनियाभर में 500 एडिशन मौजूद हैं. यह Tonneau Shape में आती है. 

SRK की वॉच का नाम 

Credit: richardmille

SRK की कलाई में नजर आने वाली ये वॉच टॉप एंड मैटेरियल से तैयार की है. इसकी कीमत करीब 3 लाख अमेरिकी से लेकर 5 लाख अमेरीकी डॉलर के बीच है. यह कीमत भारत में 3.5 से 5 करोड़ रुपये के बीच है. 

कितनी है कीमत ?

Credit: richardmille

SRK की यह वॉच टाइटेनियम, कॉपर, TPT और सोने का इस्तेमाल करके बनाई गई है. ऐसे में यह बहुत ही मजबूत और लाइटवेट प्रोडक्ट है. यह काफी स्ट्रांग वॉच है.

टाइटेनियम और गोल्ड से बनी 

Credit: richardmille

इसमें ऑटोमैटिक फ्लायबैक क्रोनोग्राफ मूवमेंट मिलती है, जो स्मार्टवॉच को  50 घंटे तक चलने की पावर देती है. 

इसमें है स्पेशल डिजाइन 

Credit: BCCIO

शाहरुख खान के हाथ में नजर आने वाली ये वॉच साल 2018 में Geneva International Motor Show के पेश की थी. इसे Richard Mille और McLaren Automotive ने मिलकर पेश किया था.

2018 में हुई थी लॉन्च

Credit: richardmille

मुकेश अंबानी के छोटे अनंत अंबानी भी रिचर्ड मिल की वॉच पहनते हैं. अनंत अंबानी की वॉच की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. इसके बारे में Mark zuckerberg की पत्नी Priscilla Chan भी पूछ चुकी है. 

अनंत अंबानी के पास भी