शाहरुख खान का MCU सुपरहीरो लुक, AI की बनाई फोटोज हो रही Viral

By: Aajtak.in

इन दिनों AI बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT और Midjourney. जहां ChatGPT एक चैटबॉट है. वहीं मिडजर्नी फोटोज क्रिएट कर सकता है.

चर्चा में AI

इस बॉट की बनाई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसे ही एक फोटो है शाहरुख खान की, जो किसी ने AI से बनवाई है.

शाहरुख खान बने सुपरहीरो

वैसे तो शाहरुख खान की कई सुपरहिट मूवीज हैं, लेकिन सुपरहीरो वाली लाइन में बॉडीवुड के किंग खान का हाथ तंग है.

सुपरहीरो वाला लुक

उन्होंने RA-One जैसे मूवी में सुपरहीरो को रोल तो प्ले किया, लेकिन इस मूवी को वैसी सफलता नहीं मिली, जिसकी प्रोडक्शन हाउस को उम्मीद थी.

नहीं मिली बड़ी सफलता

Midjourney की मदद से किसी ने शाहरुख खान की सुपरहीरो लुक में फोटोज क्रिएट की हैं. इन फोटोज में आप शाहरुख को MCU सुपरहीरोज के रूप में देख सकते हैं.

SRK का सुपरहीरो लुक

MCU यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में तमाम सुपरहीरोज हैं. इसमें सबसे ज्यादा पॉपलुर Iron Man, Captain America और Thor हैं.

MCU के सुपरहीरोज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में शाहरुख खान को इन्हीं सुपरहीरोज के गेटअप में दिखाया गया है.

Viral हो रहीं फोटोज

AI बॉट्स की मदद से बनाई गई ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. इससे पहले भी कई तस्वीरें बनाई जा चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.

पहले भी बनी हैं फोटोज

ऐसे ही एक तस्वीर में ट्रंप को गिरफ्तार होते दिखाया गया था. वहीं एक अन्य फोटो में मार्क जकरबर्ग को फैशन शो में वॉक करते हुए दिखाया गया था.

जकरबर्ग का रैम्प वॉक