14 January 2023 By: Aajtak

अनजान Video Call, एक गलती और भरने पड़े 2.8 करोड़, क्या है मामला

सेक्सटॉर्शन का गंदा खेल

सेक्सटॉर्शन का नया मामला गुजरात से सामने आया है, जहां 68 साल के शख्स से 2.8 करोड़ की उगाही हुई है. एक गलती की वजह से स्कैमर्स ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया. 

Pic Credit: Getty Images

भरने पड़े 2.8 करोड़

मामला अहमदाबाद का है, जहां अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 तक एक शख्स से 11 लोगों ने 2.8 करोड़ रुपये वसूले हैं. बुजुर्ग को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया गया है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

एक मिनट की वीडियो कॉल के बदले पीड़ित को ये पैसे लोगों को देने पड़े. आखिर में उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल मामले की जांच हो रही है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

दरअसल, सेक्सटॉर्शन में स्कैमर्स लोगों को WhatsApp Video Call करते हैं. जैसे ही कोई शख्स वीडियो कॉल उठाता है. स्कैमर्स अपना खेल शुरू कर देते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

पीड़ित ने बताया कि उन्हें एक लड़की ने वीडियो कॉल की और वर्चुअल सेक्स की मांग की. लड़की की बातों में फंसकर बुजुर्ग ने वीडियो कॉल उठा लिया और फिर फंसते चले गए. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अगर आपको भी वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है. या फिर कोई वर्चुअल सेक्स की डिमांग करता है, तो सावधान हो जाएं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

ये सेक्सटॉर्शन का ट्रैप हो सकता है. इस जाल में फंसने के बाद स्कैमर्स आपका एक मॉर्फ्ड वीडियो बना लेते हैं और फिर उसे वॉयरल करने की धमकी देते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इस तरह से लोगों से पैसे वसूले जाते हैं. कई बार ये स्कैमर्स पुलिसकर्मी बनकर भी मैसेज करते हैं. अगर आपको भी ऐसी कॉल आए तो गलती से पैसे ना दें.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

बल्कि आपको इस पूरे मामले की जानाकरी पुलिस को देनी चाहिए. इससे आप अपने साथ होने वाली ठगी से बच सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images