Urfi javed in blue monokini
10th December 2022 By: AAJTAK TECH
aajtak logo

सेक्सटॉर्शन स्कैम का तेजी से बढ़ता जाल

Urfi javed black deep neck dress

ऑनलाइन स्कैम काफी कॉमन हो गए हैं. हर रोज नए-नए स्कैम्स सामने आते रहते हैं. 

Urfi javed black deep neck dress

इन दिनों जिस स्कैम पर चर्चा हो रही है उसका नाम सेक्सटॉर्शन है. सेक्सटॉर्शन ना सिर्फ आपको लूट सकता है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. 

Urfi javed black deep neck dress

Sextortion बहुत से लोगों के लिए एक नया शब्द हो सकता है, लेकिन इसका 'माया जाल' तेजी से फैल रहा है. 

अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं या फिर वॉट्सऐप जैसी इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस यूज करते हैं, तो Sextortion का शिकार हो सकते हैं. 

ये शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें एक सेक्स और दूसरे एक्सटॉर्शन है, जिसका मतलब होता है जबरन वसूली करना. 

इसके लिए क्रिमिनल्स आम लोगों को एक ब्यूटी और फ्रेंडशिप के जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. ये कोशिश कई तरह की हो सकती है. 

पैसे वसूलने के लिए फ्रॉडस्टर्स दोस्ती का जाल बिछाते हैं. हो सकता है ये आपसे वीडियो कॉल पर आने की बात कहें और आपकी आपत्तिजनक वीडियो बना लें. 

कुछ मामलों में ये यूजर्स को अपने दोस्ती के जाल में फंसाकर उनसे प्राइवेट फोटोज मांगते हैं. इसके बाद ब्लैकमेल करके पैसे की डिमांड लगातार की जाती है.

यूजर लोक-लाज की डर से पैसे देते चले जाता है और नुकसान होता जाता है. ऐसे स्कैम से आपको सावधान रहने की जरूरत है.