आज हम आपको Sextortion के एक नए मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हरियाणा का युवक फंस गया और आखिर में उसके बैंक अकाउंट से 2.21 लाख रुपये उड़ा लिए गए.
दरअसल, हरियाणा के रोहतक में रहने वाले अमित चावला के पास एक महिला का वीडियो कॉल आया, जो न्यूड थी. इसके बाद अमित ने कॉल काट दी, लेकिन यहां से ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ.
दरअसल, अमित चावला को फेसबुक पर सिया पटेल नाम की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इस अकाउंट पर एक युवती की फोटो थी.
एक बार फ्रेंड रिक्वेस्ट एकसेप्ट करने के बाद अमित और सिया की आपस में चैटिंग होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर शेयर किए.
विक्टिम अमित के पास एक दिन वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया. वीडियो कॉल में एक महिला न्यूड थी. अमित ने बताया कि उसने तुरंत कॉल काट दी.
इसके बाद विक्टिम के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि विक्टिम का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है कि वह कैसे एक न्यूड महिला से बात करता है, ये हमने देख लिया.
इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि वह इस वीडियो को YouTube पर अपलोड कर देगा. इससे अमित की छवि खराब होगी. ऐसा ना करने के लिए उसने रुपये मांगे. विक्टिम ने उस नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया.
एक नंबर ब्लैकलिस्ट करने के बाद अमित के पास फिर किसी दूसरे अनजान नंबर से कॉल आया. उसने दोबारा अमित को ब्लैकमेल करने की कोशिश की और वीडियो डिलीट करने के लिए रुपये मांगे.
विक्टिम अमित के एक और अनजान नंबर से कॉल आती है. कॉल करने वाले ने खुद को CBI इंस्पेक्टर बताया. इसके बाद उसने वीडियो डिलीट कराने के रुपये मांगे. इसके बाद विक्टिम ने 2.21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
रुपये ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद उसे अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.