Sextortion केस, WhatsApp पर की कॉल और फिर लगाया 2.21 लाख का चूना 

26 Oct 2023

Aajtak.in

आज हम आपको Sextortion के एक नए मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हरियाणा का युवक फंस गया और आखिर में उसके बैंक अकाउंट से 2.21 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 

Sextortion का नया केस 

दरअसल, हरियाणा के रोहतक में रहने वाले अमित चावला के पास एक महिला का वीडियो कॉल आया, जो न्यूड थी. इसके बाद अमित ने कॉल काट दी, लेकिन यहां से ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ.

क्या है मामला? 

दरअसल, अमित चावला को फेसबुक पर सिया पटेल नाम की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इस अकाउंट पर एक युवती की फोटो थी. 

कैसे हुआ शुरू पूरा मामला? 

एक बार फ्रेंड रिक्वेस्ट एकसेप्ट करने के बाद अमित और सिया की आपस में चैटिंग होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर शेयर किए. 

दोनों में शुरू हुई चैटिंग 

विक्टिम अमित के पास एक दिन वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया. वीडियो कॉल में एक महिला न्यूड थी. अमित ने बताया कि उसने तुरंत कॉल काट दी. 

आया WhatsApp कॉल 

इसके बाद विक्टिम के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि विक्टिम का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है कि वह कैसे एक न्यूड महिला से बात करता है, ये हमने देख लिया. 

दूसरे नंबर से आई कॉल 

इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि वह इस वीडियो को YouTube पर अपलोड कर देगा. इससे अमित की छवि खराब होगी. ऐसा ना करने के लिए उसने रुपये मांगे. विक्टिम ने उस नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया. 

छवि धूमिल करने को कहा 

एक नंबर ब्लैकलिस्ट करने के बाद अमित के पास फिर किसी दूसरे अनजान नंबर से कॉल आया. उसने दोबारा अमित को ब्लैकमेल करने की कोशिश की और वीडियो डिलीट करने के लिए रुपये मांगे.

फिर दोबारा आया कॉल 

विक्टिम अमित के एक और अनजान नंबर से कॉल आती है. कॉल करने वाले ने खुद को CBI इंस्पेक्टर बताया. इसके बाद उसने वीडियो डिलीट कराने के रुपये मांगे. इसके बाद विक्टिम ने 2.21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

CBI ऑफिसर बनकर किया कॉल 

रुपये ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद उसे अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट